Delhi news: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट सेल ने एक बड़े ऑटो लिफ्टिंग गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है और पुलिस को गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की उम्मीद है।
दिल्ली, पंजाब और हिमाचल से हुई गिरफ्तारियां
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमनदीप, दमनदीप और अरविंद शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, ये गिरफ्तारियां दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से की गई हैं। आरोपी चोरी की गाड़ियों को अलग-अलग राज्यों में ले जाकर खपाते थे और इस नेटवर्क के जरिए मोटा मुनाफा कमाते थे।
Delhi news: 16 चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि अब तक बरामद 16 गाड़ियों में आठ टोयोटा फॉर्च्यूनर, पांच किया, एक थार, एक क्रेटा और एक वैन्यू शामिल हैं। ये सभी वाहन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए थे। पुलिस का मानना है कि गैंग के पास और भी चोरी की गाड़ियां हो सकती हैं।
Delhi news: गैंग में हर आरोपी की तय भूमिका
डीसीपी के अनुसार, अमनदीप का काम चोरी की गाड़ियों को पंजाब तक पहुंचाना और वहां उनकी सप्लाई करवाना था। दमनदीप तकनीकी काम संभालता था, जिसमें फर्जी दस्तावेज तैयार करना, नंबर ट्रांसफर कराना और गाड़ियों का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना शामिल था। इस पूरे काम में अरविंद शर्मा उसकी मदद करता था।
सस्ते दामों में बेचकर कमाते थे मुनाफा
पुलिस ने बताया कि चोरी की गाड़ियों को उनकी वास्तविक कीमत से करीब 60 से 65 प्रतिशत कम दामों पर बाजार में बेचा जाता था। लंबे समय तक चली जांच और तकनीकी निगरानी के बाद इस गैंग को पकड़ा गया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और पुलिस बाकी आरोपियों और अन्य गाड़ियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढे़ : इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग







