Dhurandhar Movie: निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। रिलीज के 15वें दिन भी फिल्म की आंधी थमी नहीं है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 503 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि वैश्विक स्तर पर इसका कलेक्शन 700 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।
कंगना रनौत ने बताया फिल्म को मास्टरपीस
फिल्म की सफलता के बीच अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने भी ‘धुरंधर’ देखी और इसकी खुलकर तारीफ की। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म को मास्टरपीस बताया। उन्होंने लिखा, मैंने ‘धुरंधर’ देखी और फिल्म देखते हुए बहुत मजा आया। यह कोई साधारण फिल्म नहीं, बल्कि मास्टरपीस है। फिल्ममेकर्स को ढेर सारा सम्मान।
Dhurandhar Movie: असली धुरंधर आदित्य धर हैं
कंगना ने आगे लिखा, “फिल्म देखकर मजा आ गया। सभी ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन असली धुरंधर आदित्य धर हैं।” बता दें कि आदित्य धर देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी पहली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने उन्हें और अभिनेता विक्की कौशल को बड़ी पहचान दिलाई थी। इसके बाद उन्होंने ‘आर्टिकल 370’ और ‘बारामूला’ जैसी फिल्में बनाईं।
धुरंधर के पीछे दो साल की मेहनत
‘धुरंधर’ को बनाने में आदित्य धर ने करीब दो साल की रिसर्च की और लगभग 280 करोड़ रुपये के बजट में फिल्म तैयार की। फिल्म की कास्ट का चयन भी बेहद सोच-समझकर किया गया, जिसने पर्दे पर किरदारों को जीवंत बना दिया।
ये भी पढ़ें…VB GRAMG SCHEME: विकसित भारत जी राम जी योजना से चोरी पर लगेगी रोक: ज्योतिरादित्य सिंधिया







