Doda Road Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
पीएम मोदी बोले- राष्ट्र उनकी सेवा को सदा याद रखेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “डोडा में हुई दुर्घटना से हम अत्यंत दुखी हैं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को हम सदा याद रखेंगे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”
Doda Road Accident: विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया शोक
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि डोडा में हुई इस दुखद घटना से वे बेहद व्यथित हैं। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
Doda Road Accident: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा
“डोडा जिले में हुए सड़क हादसे में हमारे कई वीर जवानों के दिवंगत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। पूरा देश इस दुःख की घड़ी में अपने वीर सपूतों के परिवारों के साथ खड़ा है।”
रिजिजू और बिरला ने भी जताया दुख
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि देश भारतीय सेना के जवानों की निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि डोडा में हुए हादसे में जवानों की असामयिक मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उनकी कर्तव्यनिष्ठा का सदैव ऋणी रहेगा।
गजेंद्र सिंह शेखावत बोले
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में 10 वीर जवानों के देहावसान से वे स्तब्ध हैं। उन्होंने बताया कि घायल जवानों का इलाज जारी है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा देश अपने सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।
यह भी पढे़ : असम में हर जिले को मिलेगा वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, लखीमपुर में जल्द उद्घाटन: सीएम सरमा







