ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » भारत में लॉन्च से पहले मुंबई की सड़कों पर दौड़ी संजय दत्त की Tesla Cybertruck

भारत में लॉन्च से पहले मुंबई की सड़कों पर दौड़ी संजय दत्त की Tesla Cybertruck

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी रॉयल लाइफस्टाइल को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। संजय दत्त के पास पहले से ही लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन मौजूद है।

Entertainment news: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी रॉयल लाइफस्टाइल को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में एसपी असलम चौधरी के किरदार से छाप छोड़ने वाले संजू बाबा अब प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ में अपनी निगेटिव भूमिका को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच संजय दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर एक ऐसी कार चलाते नजर आ रहे हैं, जो अभी तक भारत में लॉन्च ही नहीं हुई है। खास बात यह है कि यह कार दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की पसंदीदा मानी जाती है।

मुंबई की सड़कों पर दिखी टेस्ला साइबरट्रक

हाल ही में संजय दत्त को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां वह Tesla Cybertruck चलाते नजर आए। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। वजह साफ है, यह फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार अभी भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुई है। ऐसे में मुंबई की सड़कों पर साइबरट्रक का दिखना लोगों के लिए हैरान करने वाला है। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि संजय दत्त ने यह कार खरीदी है या किसी खास परमिशन के तहत इसे भारत लाया गया है, लेकिन चर्चा जोरों पर है कि यह गाड़ी उनके लग्जरी कलेक्शन का नया हिस्सा बन चुकी है।

Entertainment news: कितनी हो सकती है कीमत?

टेस्ला साइबरट्रक फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर इसे इंपोर्ट किया जाए तो इसके डुअल मोटर AWD वेरिएंट की अनुमानित कीमत करीब 1.50 से 1.80 करोड़ रुपये तक हो सकती है। वहीं, ट्रिपल मोटर वेरिएंट की कीमत 2.10 से 2.50 करोड़ रुपये तक जा सकती है।
स्टेनलेस स्टील बॉडी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली यह इलेक्ट्रिक SUV अपनी पावर और लुक को लेकर दुनियाभर में चर्चा में बनी हुई है।

संजय दत्त का लग्जरी कार कलेक्शन

Entertainment news: संजय दत्त के पास पहले से ही लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन मौजूद है। उनके गैराज में लैंड रोवर, डिफेंडर, रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी Q7, ऑडी R8 और फेरारी 599 GTB जैसी महंगी और रॉयल गाड़ियां शामिल हैं। अब अगर टेस्ला साइबरट्रक भी इस लिस्ट में जुड़ चुकी है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि संजू बाबा का कार कलेक्शन और भी ज्यादा खास हो गया है।

 

यह भी पढ़ें: क्या श्रेयस अय्यर बनेंगे ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का अहम चेहरा?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल