EU INDIA SUMMIT: भारत और यूरोपीय यूनियन (ईयू) के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने के उद्देश्य से 16वां ईयू-इंडिया समिट 27 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस समिट की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यूरोपीय यूनियन की ओर से यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इसमें हिस्सा लेंगी। दोनों नेता 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भी शामिल होंगे।
रणनीतिक साझेदारी को मिलेगा नया विस्तार
यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने कहा है कि भारत ईयू के लिए एक अहम साझेदार है और दोनों मिलकर नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को मजबूत करने की जिम्मेदारी साझा करते हैं। समिट का उद्देश्य व्यापार, सुरक्षा, रक्षा, क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करना है।

EU INDIA SUMMIT: कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रेटेजिक एजेंडा पर चर्चा
इस समिट में ईयू-भारत कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रेटेजिक एजेंडा अपनाए जाने की संभावना है। इसके तहत चार प्रमुख क्षेत्रों समृद्धि और स्थिरता, तकनीक और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, कनेक्टिविटी और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने की योजना है। इसे अलग-अलग पिलर के जरिए लागू किया जाएगा।
एफटीए और वैश्विक मुद्दों पर अहम बातचीत
समिट में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को लेकर अंतिम चरण की बातचीत पर भी चर्चा हो सकती है। यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को नई गति देगा। इसके अलावा, यूक्रेन युद्ध, मध्य पूर्व की स्थिति, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता और प्रभावी बहुपक्षीय व्यवस्था जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें…खूंटी में जादू-टोना के अंधविश्वास में 7 वर्षीय बालक की हत्या







