Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर ने जिले में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। दरअसल, शुक्रवार की रात कमिश्नर ने 11 थानों के थाना प्रभारियों में फेरबदल कर 3 थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस बदलाव में तीन पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है। ट्रोनिका सिटी थाने के थाना प्रभारी सरवन कुमार गौतम और टीला मोड थाने के एसओ राजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, विजयनगर थाने के एसएचओ शशि चौधरी को उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें अब सीबीआईटी अपराध शाखा में भेजा गया है।
पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव
पुलिस कमिश्नर के इस निर्णय से गाजियाबाद जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। जिन अधिकारियों को नए पदों पर नियुक्त किया गया है, उनमें आनंद प्रकाश मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक खोड़ा से मोदीनगर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। मोदीनगर में यातायात व्यवस्था और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिनका समाधान अब मिश्रा करेंगे। वहीं, मोदीनगर थाने के निरीक्षक नरेश शर्मा को खोड़ा थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
Ghaziabad News: कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम
इसके अतिरिक्त, इंस्पेक्टर सचिन कुमार को सिहानीगेट थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार को कोतवाली से ट्रोनिका सिटी थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन से धर्मपाल को प्रभारी निरीक्षक विजय नगर और कुलदीप दीक्षित को सिहानीगेट का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर रवि बालियान को डायल 112 से प्रभारी निरीक्षक टीला मोड बनाया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर प्रशांत त्यागी को सीबीआईटी अपराध शाखा से डायल 112 में भेजा गया है।

इस फेरबदल के बाद पुलिस विभाग ने उम्मीद जताई है कि यह बदलाव पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करेगा और जनता के बीच विश्वास की भावना को मजबूत करेगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह कदम गाजियाबाद जिले में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ये भी पढ़े… Ghaziabad News: महिला लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप, किसान ने स्टिंग ऑपरेशन से खोली पोल, वीडियो वायरल







