Giorgia Meloni statement: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड के मुद्दे पर टैरिफ लगाने की धमकी को एक “गलती” करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेकर उन्होंने ट्रंप से सीधे बातचीत कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
ट्रंप से बातचीत में जताई असहमति
सोल यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मेलोनी ने कहा कि नए टैरिफ लगाना मौजूदा वैश्विक हालात में सही कदम नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कुछ घंटे पहले ही उनकी ट्रंप से बात हुई है, जिसमें उन्होंने अपने विचार स्पष्ट रूप से रखे।
Giorgia Meloni statement: नाटो और यूरोपीय देशों में विरोध तेज
ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप के रुख का नाटो में शामिल कई देश विरोध कर रहे हैं। डच विदेश मंत्री डेविड वैन वील ने इसे ‘ब्लैकमेल’ करार दिया है। यूरोपीय यूनियन ने भी चेतावनी दी है कि यह कदम अमेरिका और यूरोप के बीच रिश्तों को कमजोर कर सकता है। ईयू आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने 10 फीसदी टैरिफ को “खतरनाक गिरावट” का संकेत बताया है।
Giorgia Meloni statement: ईयू की आपात बैठक, दावोस में होगा मंथन
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर घोषणा की है कि 1 फरवरी से ग्रीनलैंड में सैनिक भेजने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जाएगा, जो जून तक बढ़कर 25 फीसदी हो सकता है। इसके बाद यूरोपीय यूनियन ने अपने सभी राजदूतों की आपात बैठक बुलाई है। वहीं, इस मुद्दे पर आगामी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (दावोस) में भी चर्चा होने की संभावना है, जहां ट्रंप के शामिल होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े : इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग







