Home » बिज़नेस » Gold Rate: सोना ₹1.20 लाख के पार, चांदी भी पहुंची ₹1.49 लाख प्रति किलो निवेशकों की बल्ले-बल्ले, आगे और बढ़ सकती हैं कीमतें

Gold Rate: सोना ₹1.20 लाख के पार, चांदी भी पहुंची ₹1.49 लाख प्रति किलो  निवेशकों की बल्ले-बल्ले, आगे और बढ़ सकती हैं कीमतें

Gold Rate

Gold Rate: त्योहारों के मौसम से पहले सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹718 की बढ़ोतरी के साथ ₹1,19,967 तक पहुंच गई। इससे पहले इसका भाव ₹1,19,249 प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी भी ₹605 महंगी होकर ₹1,49,438 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची।

इस साल अब तक ₹44,000 बढ़ा सोना, ₹63,000 उछली चांदी

Gold Rate: पिछले एक साल में सोने की कीमतों में लगभग ₹43,805 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोना ₹76,162 का था, जो अब ₹1,19,967 पर पहुंच गया है।
इसी तरह, चांदी का भाव भी ₹63,421 रुपये उछल चुका है। पिछले साल के अंत में चांदी ₹86,017 रुपये प्रति किलो थी, जो अब ₹1,49,438 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।

अगले साल ₹1.55 लाख तक जा सकता है सोना

Gold Rate: गोल्डमैन सैक्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। बैंक ने 2026 तक सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औंस का लक्ष्य रखा है। मौजूदा विनिमय दर के अनुसार, भारत में यह करीब ₹1.55 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
वहीं, पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा का कहना है कि सोने के दाम ₹1.44 लाख प्रति 10 ग्राम तक बढ़ सकते हैं, खासकर अगर वैश्विक अनिश्चितता और आर्थिक दबाव बरकरार रहते हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

1. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता: अमेरिका और यूरोप में मंदी के संकेतों से निवेशक गोल्ड को सेफ एसेट के रूप में चुन रहे हैं।

2. डॉलर में कमजोरी: डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते गोल्ड की अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ रही हैं।

3. त्योहारों और शादियों का सीजन: घरेलू बाजार में बढ़ती मांग ने दामों को नई ऊंचाई दी है।

4. बैंक और संस्थागत खरीद: कई केंद्रीय बैंक अपनी गोल्ड रिज़र्व बढ़ा रहे हैं, जिससे मांग और कीमत दोनों ऊपर जा रहे हैं।

निवेशकों के लिए संकेत

Gold Rate: विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा स्तर पर सोना अभी भी दीर्घकालिक निवेश के लिए आकर्षक बना हुआ है। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुझान इसी तरह जारी रहा, तो अगले कुछ महीनों में यह कीमती धातु नया रिकॉर्ड बना सकती है।

ये भी पढ़े…Rahul Gandhi: रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर मचा बवाल कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, न्याय की मांग तेज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल