ख़बर का असर

Home » स्वास्थ्य » बकायन हैं हजार गुणों से भरपूर, शरीर को भीतर से करता है साफ

बकायन हैं हजार गुणों से भरपूर, शरीर को भीतर से करता है साफ

बकायन (महानिम्ब) एक औषधीय जड़ी-बूटी है, जिसका उपयोग हमारी पूर्वज पीढ़ियों से किया जा रहा है। आमतौर पर गांवों में आसानी से मिल जाने वाला यह पेड़ देखने में साधारण लगता है, लेकिन इसके अंदर अनेक औषधीय गुण छिपे हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए भी बकायन बहुत लाभकारी माना गया है। भारी माहवारी, श्वेत प्रदर और कुछ गर्भाशय संबंधी समस्याओं में इसे अन्य जड़ी-बूटियों के साथ मिलाकर उपयोग किया जाता है।

Health: बकायन (महानिम्ब) एक औषधीय जड़ी-बूटी है, जिसका उपयोग हमारी पूर्वज पीढ़ियों से किया जा रहा है। आमतौर पर गांवों में आसानी से मिल जाने वाला यह पेड़ देखने में साधारण लगता है, लेकिन इसके अंदर अनेक औषधीय गुण छिपे हैं। बकायन का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन आयुर्वेद में कड़वी चीज़ों को शरीर को भीतर से साफ करने वाली औषधि के रूप में माना जाता है। इसके पत्ते, छाल, बीज और फल सभी किसी न किसी रूप में शरीर को रोगों से बचाने में सहायक होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, बकायन रक्त को शुद्ध करता है और शरीर में जमा गंदे तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। जिन लोगों को बार-बार फोड़े-फुंसी, दाद, खुजली या त्वचा की एलर्जी होती है, उनके लिए बकायन बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके पत्तों का लेप या रस लगाने से त्वचा की जलन और सूजन कम होती है। जब रक्त अंदर से साफ होता है तो त्वचा अपने आप स्वस्थ दिखने लगती है।

Health: छाल और बीज भी हैं अनेक गुणों से समृद्ध

बकायन की सबसे बड़ी विशेषता इसका कृमिनाशक गुण है। पेट में कीड़े, अपच, पेट दर्द या लगातार दस्त जैसी समस्याओं में बकायन का उपयोग किया जाता है। इसकी छाल और बीज आंतों को साफ कर परजीवियों को नष्ट करने में मदद करते हैं। यही कारण है कि इसे पाचन तंत्र को मजबूत करने वाली औषधि भी माना जाता है। साथ ही यह लीवर को डिटॉक्स करने और शरीर की सफाई में सहायक होता है। बकायन जोड़ों के दर्द, सूजन और गठिया पर भी प्रभाव डालता है। इसके पत्तों या बीजों का लेप लगाने से दर्द और अकड़न में राहत मिलती है। आयुर्वेद मानता है कि जब शरीर अंदर से साफ रहता है तो सूजन और दर्द अपने आप कम होने लगते हैं। इसके अलावा, बकायन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण संक्रमण से बचाने में भी मदद करते हैं।

महिलाओं संबंधी बीमारियों के लिए रामबाड़ इलाज

Health: महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए भी बकायन बहुत लाभकारी माना गया है। भारी माहवारी, श्वेत प्रदर और कुछ गर्भाशय संबंधी समस्याओं में इसे अन्य जड़ी-बूटियों के साथ मिलाकर उपयोग किया जाता है। बकायन अत्यंत गुणकारी होता है, लेकिन इसका सेवन सोच-समझकर करना जरूरी होता है। इसकी अधिक मात्रा हानिकारक हो सकती है। गर्भवती महिलाएं, बच्चे और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोग इसका सेवन करने से पहले किसी आयुर्वेदाचार्य की सलाह अवश्य लें।

 

Written by: Yamini yadav

 

यह भी पढ़ें: अमेरिकी दबाव के बीच यूरोपीय संसद ने US-EU व्यापार समझौते की प्रक्रिया रोकी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल