India Iran Evacuation: ईरान में हालात प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। यह स्थिति कई दिनों से गंभीर बनी हुई है। ईरान के लोग, जो लंबे समय से सामाजिक और आर्थिक दबाव झेल रहे हैं, अब किसी भी कदम के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। ईरान में विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए भारत सरकार ने इस मामले को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया है।
भारत ने निकासी की तैयारी शुरू की
भारत सरकार ने देरी किए बिना ईरान से अपने नागरिकों को वापस बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीयों की वापसी की तैयारी की जा रही है, जो वापस लौटना चाहते हैं। एक दिन पहले ही भारत सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा करने से मना किया था और वहां रहने वाले भारतीयों को किसी भी संभव व्यवस्था के तहत सुरक्षित रूप से निकालने का सुझाव दिया था।

India Iran Evacuation: ईरान में कितने भारतीय फंसे हैं
ईरान में अनुमानित 8,000 से 10,000 भारतीय नागरिक रहते हैं। इनमें करीब 3,000 मेडिकल छात्र, 4,000 अन्य छात्र और 2,000 मछुआरे शामिल हैं। इसके अलावा व्यापारी, पर्यटक और शिया तीर्थयात्री भी यहां मौजूद हैं।
भारत किस तरह कर रहा है नागरिकों की सुरक्षा
भारत सरकार और विदेश मंत्रालय ईरान में रहने वाले भारतीयों की मदद भारतीय दूतावास के माध्यम से कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत दूतावास से संपर्क करें।
भारतीय दूतावास ने हाल ही में ट्वीट में कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक सतर्क रहें और ईरानी अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।भारतीय नागरिक किसी भी आपात स्थिति में दूतावास की हेल्पलाइन नंबर 2437 पर संपर्क कर सकते हैं, या टेलीफोन नंबर +972-54-7520711 और +972-54-3278392 पर कॉल कर सकते हैं।
Written by- Adarsh kathane
ये भी पढ़े… LoC और IB पर फिर पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, पुंछ-सांबा में हाई अलर्ट; सेना ने एंटी-ड्रोन सिस्टम किया एक्टिव







