India vs South Africa: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरी ही गेंद पर शुभमन गिल मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत ने 176 रन का टारगेट दिया है। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन दिए है।
सूर्या की ट्रिक नहीं चली, भारत पहले बल्लेबाजी पर मजबूर
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बार उलटे हाथ से टॉस जीतने की कोशिश की, लेकिन उनका दांव सफल नहीं हुआ। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शुरुआती झटका मिलने के बाद भारत को अब पारी को संभलकर आगे बढ़ाना होगा।
India vs South Africa: टीम चयन ने चौंकाया, कई बड़े नाम बाहर
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा सरप्राइज दिया है।
संजू सैमसन, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी पहले मैच की XI में शामिल नहीं किए गए।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत कुल 10 टी20 मुकाबले खेलेगा, ऐसे में यह सीरीज टीम संयोजन तय करने के लिहाज़ से बेहद अहम मानी जा रही है ओपनिंग जोड़ी, विकेटकीपर विकल्प, ऑलराउंडर बैलेंस और स्पिन अटैक—इन सभी पर प्रयोग जारी हैं।
India vs South Africa: रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद, दोनों टीमों की प्लेइंग XI घोषित
कटक में होने वाला यह मुकाबला कई सवालों के जवाब देने वाला माना जा रहा है। भारतीय खेमे में जहां नई जोड़ी आज़माई जा रही है, वहीं साउथ अफ्रीका एक संतुलित लाइन-अप के साथ उतरी है।
India vs South Africa: भारत की प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
Report by : Aditya kumar sharma
यह भी पढे़ : Cheetah in india: अफ्रीका के बोत्सवाना से मध्य प्रदेश पहुंचेंगे आठ चीते, सरकार ने दी बड़ी जानकारी







