Railway Recruitment: नई दिल्ली, 4 दिसंबर 2025: भारत सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारतीय रेलवे द्वारा जारी किया गया मेगा भर्ती अभियान है। वर्ष 2024 और 2025 को मिलाकर रेलवे अब तक 1,20,579 पदों पर भर्ती निकाल चुका है, जो हाल के वर्षों के सबसे व्यापक और बड़े भर्ती अभियानों में से एक है।
2024 में रेलवे द्वारा 10 प्रमुख CEN (Centralized Employment Notices) जारी किए गए, जिनमें 92,116 पद शामिल थे। इसके अलावा, 2025 भर्ती कैलेंडर के तहत 28,463 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इस प्रकार वर्तमान में कुल 1 लाख 20 हजार से अधिक रिक्तियाँ प्रोसेस में हैं।

2024 की भर्ती: 92,116 पदों पर नोटिफिकेशन
2024 रेलवे भर्ती के लिहाज़ से बेहद सक्रिय रहा। पूरे वर्ष रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRCs) द्वारा 10 बड़े CEN नोटिफिकेशन जारी किए गए।
इन नोटिफिकेशनों में शामिल प्रमुख पद:
-
असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)
-
तकनीशियन
-
जूनियर इंजीनियर
-
नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC)
-
ग्रुप D / लेवल-1
-
पैरामेडिकल और मिनिस्ट्रियल स्टाफ
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उम्मीदवार CBT, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षाओं के विभिन्न चरणों से गुजर रहे हैं।
Railway Recruitment: 2025: 28,463 नए पदों की घोषणा
रेल मंत्रालय ने 2025 के लिए पहले से ही भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया था, जिसके तहत 28,463 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इनमें शामिल प्रमुख पद:
-
टिकट कलेक्टर (TC)
-
ट्रेन क्लर्क
-
स्टेशन मास्टर
-
गुड्स गार्ड
-
सीनियर क्लर्क / टाइपिस्ट
-
अकाउंट्स असिस्टेंट
-
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) रिक्तियाँ (अलग से घोषित)
सारांश: रेलवे में कुल सक्रिय वैकेंसी
-
2024 में 10 प्रमुख CEN जारी — 92,116 वैकेंसी
-
2025 के लिए घोषित — 28,463 वैकेंसी
-
कुल सक्रिय वैकेंसी — 1,20,579
रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता (Employer) है। हर साल लाखों उम्मीदवार रेलवे परीक्षाओं में शामिल होते हैं। पिछले कुछ वर्षों तक नई वैकेंसी कम आने के कारण युवाओं में निराशा थी, लेकिन इन 1,20,000+ रिक्तियों ने एक बार फिर उम्मीद जगा दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस वर्ष कई बार कहा कि रेलवे भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज़ बनाने के लिए तकनीक और AI आधारित मॉनिटरिंग लागू की जा रही है।
Wriiten By- Anurag Vishwakarma







