Indigo flight news: दिल्ली से बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सुबह 8:46 बजे ATC को इंडिगो की फ्लाइट 6E-6650 में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद विमान को तुरंत डायवर्ट कर सुबह 9:17 बजे लखनऊ में सुरक्षित उतार लिया गया।
बाथरूम में नैपकिन पर लिखी मिली धमकी
जानकारी के अनुसार, विमान के बाथरूम में एक नैपकिन पर ‘प्लेन में बम है’ लिखा मिला। एक यात्री ने इसे देखकर क्रू मेंबर को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को तत्काल लखनऊ डायवर्ट किया गया। लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Indigo flight news: 238 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित
फ्लाइट में कुल 238 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री (8 बच्चे), 6 क्रू मेंबर और 2 पायलट शामिल थे। सभी यात्रियों को जांच के बाद सुरक्षित उतार लिया गया। विमान के अंदर मौजूद लगेज और अन्य हिस्सों की गहन तलाशी ली जा रही है। मौके पर बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौजूद रहीं।
Indigo flight news: रेडियोएक्टिव सामग्री की सूचना, BTAC गठित
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, बम की सूचना के साथ यह जानकारी भी सामने आई कि विमान के लगेज कंपार्टमेंट में पैक्ड रेडियोएक्टिव सामग्री ले जाई जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) का गठन किया गया है। क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने विमान को पूरी तरह घेराबंदी में लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खबर लिखे जाने तक विमान 5.5 घंटे बाद भी एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में खड़ा रहा।
इंडिगो का बयान: सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि 18 जनवरी 2026 को उड़ान 6E-6650 में सुरक्षा से जुड़ी आशंका के बाद विमान को लखनऊ डायवर्ट किया गया। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संबंधित एजेंसियों को सूचित किया गया और जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए रिफ्रेशमेंट और नियमित अपडेट दिए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अक्टूबर 2024 और नवंबर 2025 में लखनऊ एयरपोर्ट पर बम की धमकी और खराब मौसम के चलते कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है।
यह भी पढे़ : Indian Railway: भारत में हाई-स्पीड रेलवे नेटवर्क 11 वर्षों में दोगुना: केंद्र







