Indigo news: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर 22.2 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई पिछले महीने बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल होने और लगातार देरी के मामलों को लेकर की गई है, जिससे देशभर में लाखों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। DGCA के मुताबिक, इंडिगो ने 2 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच 5,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द की थीं। इसके अलावा सैकड़ों फ्लाइट्स तय समय से काफी देर से ऑपरेट की गईं, जिससे यात्रियों की यात्रा योजनाएं पूरी तरह बिगड़ गईं।
DGCA ने बयान में क्या कहा
DGCA ने जारी बयान में कहा कि इंडिगो के ऑपरेशनल सिस्टम की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई है। जांच में सामने आया कि एयरलाइन की लापरवाही के चलते यात्रियों को बड़े पैमाने पर असुविधा हुई। नियामक संस्था ने इंडिगो पर 68 दिनों तक हर दिन 3 लाख रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया है। इसके अलावा 1.80 करोड़ रुपये का अलग जुर्माना भी लगाया गया है। इस तरह कुल जुर्माने की राशि 22.2 करोड़ रुपये हो गई है।
Indigo news: FDTL नियमों का पालन करने में नाकाम रही इंडिगो
DGCA ने दिसंबर में ही इंडिगो के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसकी कुल उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती का आदेश दिया था। 8 दिसंबर को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने राज्यसभा में बताया था कि उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) से जुड़े नए नियम हाईकोर्ट के आदेश के बाद लागू किए गए थे। इन नियमों में कुल 22 दिशानिर्देश थे, जिनमें से 15 को 1 जुलाई 2025 से और बाकी 7 को 1 नवंबर 2025 से लागू किया गया। DGCA का कहना है कि इंडिगो इन नए मानकों को सही तरीके से लागू करने में पूरी तरह विफल रही।
Indigo news: इंडिगो के CEO और COO को कारण बताओ नोटिस
इस मामले में DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और COO इसिड्रे पोरक्वेरस को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। मंत्री ने संसद में कहा था कि FDTL नियमों को लागू करने से पहले सभी एयरलाइंस से बातचीत की गई थी और साफ तौर पर कहा गया था कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
DGCA ने CEO की भूमिका पर उठाए सवाल
Indigo news: DGCA ने अपने नोटिस में CEO पीटर एल्बर्स की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए। नोटिस में कहा गया कि CEO के रूप में वह एयरलाइन के सुचारू संचालन और यात्रियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में असफल रहे। DGCA के अनुसार, फ्लाइट सेवाओं में आई बाधा की मुख्य वजह यह रही कि इंडिगो ने मंजूरशुदा FDTL स्कीम को लागू करने के लिए जरूरी तैयारियां समय पर नहीं कीं।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच भारत चाबहार से पीछे नहीं हटेगा, रणनीतिक हितों पर अडिग सरकार







