Jabalpur accidental news: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे 13 मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से सात की हालत नाजुक बताई जा रही है।
डिवाइडर की जाली साफ करने के बाद खाना खा रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के बिहारिया गांव के रहने वाले थे और पिछले डेढ़ महीने से जबलपुर में मजदूरी कर रहे थे। रविवार को मजदूर सड़क के डिवाइडर में लगी लोहे की जालियों की सफाई करने के बाद वहीं बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की ओर आ रही एक सफेद कार ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गई।

Jabalpur accidental news: दो महिला मजदूरों की मौके पर मौत
हादसे में चैनवती बाई (40 वर्ष) और लच्छो बाई (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और डायल 108 को सूचना दी।
Jabalpur accidental news: घायलों को किया गया रेफर
सूचना मिलते ही बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घायल मजदूर महंत उइके ने बताया कि कार अचानक सामने आ गई और कुछ समझने से पहले ही कई साथी सड़क पर घायल पड़े थे। थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि कार चालक फरार है। उसकी तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों और टोल नाकों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये मजदूर हुए घायल
गीता बाई उईके (40), गुमशा बाई (40), मीराबाई (45), राजकुमारी बाई (35), वर्षा कुशराम (45), जमुना बाई (40), कृष्णा बाई (40), होरी बाई (35), भगवती बाई (35), ज्ञानवती बाई (41) और लक्ष्मी गौंड (40)
यह भी पढे़ : रिंकू सिंह के AI वीडियो पर विवाद, करणी सेना ने दर्ज कराई शिकायत







