ख़बर का असर

Home » झारखंड » झारखंड में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवासीय मेडिकल-इंजीनियरिंग कोचिंग शुरू

झारखंड में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवासीय मेडिकल-इंजीनियरिंग कोचिंग शुरू

झारखंड में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवासीय मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग की शुरुआत की गई है। रांची में स्थापित ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। पहले चरण में 300 मेधावी ST छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों, डिजिटल सुविधाओं और आवासीय व्यवस्था के साथ उच्चस्तरीय कोचिंग दी जाएगी।
Jharkhand news:

Jharkhand news: झारखंड सरकार ने राज्य में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की निःशुल्क आवासीय कोचिंग देने की पहल की है। इसके लिए रांची के हिंदपीढ़ी में स्थापित ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान’ का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।

आदिवासी छात्रों के लिए नई कोचिंग पहल

इस कोचिंग संस्थान के संचालन के लिए सरकार ने देश की प्रतिष्ठित संस्था मोशन एजुकेशन, कोटा के साथ समझौता किया है। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने वाली एक ठोस और दूरदर्शी योजना आकार ले चुकी है। उन्होंने छात्रों से लक्ष्य के प्रति अनुशासन और समर्पण बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज के शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है।

Jharkhand news: 300 ST छात्रों को मुफ्त आवासीय कोचिंग

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि कोचिंग परिसर में पढ़ाई के साथ खेलकूद की पर्याप्त सुविधाएं विकसित की जाएं, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित इस संस्थान में पहले चरण में 300 अनुसूचित जनजाति के मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में चयनित छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा उच्चस्तरीय कोचिंग, अध्ययन सामग्री, ई-कंटेंट युक्त टैबलेट, पुस्तकालय और डिजिटल अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह कोचिंग पूरी तरह निःशुल्क और आवासीय होगी, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की गई है।

Jharkhand news: 300 ST छात्रों को मुफ्त आवासीय कोचिंग

अधिकारियों ने बताया कि यह पहल ‘झारखंड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम’ के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य आर्थिक अभाव के कारण मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी पेशेवर पढ़ाई से वंचित रह जाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देना है। योजना का लाभ केवल झारखंड के स्थायी निवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनके माता-पिता नियमित सरकारी सेवा में नहीं हैं।

एसटी अभ्यर्थियों को UPSC तैयारी में पहले से मिल रही मदद

संस्थान के उद्घाटन समारोह में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। कल्याण विभाग की ओर से पहले से संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण एसटी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए सहायता दी जा रही है।

अगले सत्र से योजना लागू करने की तैयारी

वहीं, डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान के माध्यम से जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है। राज्य सरकार एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग योजना शुरू करने की तैयारी में है। अगले शैक्षणिक सत्र से इसे लागू करने और आगामी बजट में इसके लिए राशि आवंटित करने पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढे़ : पटियाला में पूर्व IG अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल