J&k terror attack: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों की तलाश के दौरान रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल एक जवान ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद जवान की पहचान हवलदार गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
तरू बेल्ट में ऑपरेशन के दौरान हुई थी मुठभेड़
अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को किश्तवाड़ के तरू बेल्ट क्षेत्र में मंडराल–सिंहपोरा के पास सोनार गांव के जंगलों में सेना द्वारा ऑपरेशन ‘त्राशी-1’ शुरू किया गया था। इसी दौरान जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ हो गई।
J&k terror attack: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2-3 आतंकी
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इलाके के जंगलों में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई टीमें तैनात हैं। ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
J&k terror attack: मुठभेड़ में 8 जवान घायल हुए थे
रविवार को हुई मुठभेड़ में कुल 8 जवान घायल हुए थे, जिनमें से एक जवान हवलदार गजेंद्र सिंह की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पाकिस्तानी प्लेन के आकार का गुब्बारा मिला
इसी बीच जम्मू के खौर सेक्टर के पुलिस पोस्ट पल्लनवाला के अंतर्गत गांव कचरियाल में एक खुले मैदान से पाकिस्तानी प्लेन के आकार का गुब्बारा बरामद किया गया है। सफेद और हरे रंग के इस गुब्बारे पर ‘PIA’ यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्ट को सौंप दिया है।
जनवरी में तीसरी बार हुई मुठभेड़
यह इस साल जम्मू क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 7 जनवरी और 13 जनवरी को कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र के कहोग और नजोत जंगलों में झड़प हुई थी। वहीं, 16 दिसंबर को उधमपुर के मजालता क्षेत्र में भी मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस जवान शहीद हुआ था।
यह भी पढे़ :नितिन नबीन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, समर्थन में शीर्ष नेतृत्व







