ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » खीरी में ‘खौफनाक सुबह’ कोहरे और ट्रक की टक्कर से 8 घायल, परीक्षा के लिए जा रहे छात्र भी प्रभावित

खीरी में ‘खौफनाक सुबह’ कोहरे और ट्रक की टक्कर से 8 घायल, परीक्षा के लिए जा रहे छात्र भी प्रभावित

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: जनपद लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में सुबह घने कोहरे और एक ट्रक चालक की घोर लापरवाही के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार और बाइक सवार कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही ‘सेवा का जुनून’ टीम और उचौलिया पुलिस मौके पर पहुँच गई, जिससे घायलों को समय पर उपचार मिल सका।

बीच सड़क खड़ा ट्रक बना काल

पूरी घटना उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहदियापुर की है। शनिवार सुबह जब पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था, तभी एक ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए हाइवे पर बीच सड़क ही अपना ट्रक खड़ा कर दिया। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से पीछे से आ रही एक हुंडई कार अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक में जा घुसी। इसी बीच, कार के पीछे आ रही एक बाइक भी कार से टकरा गई। यह हादसा मोहदियापुर सब्जी बाजार के पास स्थित गुप्ता कोल्हू के सामने घटित हुआ।

Lakhimpur Kheri: कार को कई मीटर घसीटता ले गया ट्रक

हादसा इतना भयावह था कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ट्रक चालक ने वाहन रोकने के बजाय उसे आगे बढ़ा दिया, जिससे ट्रक में फंसी कार मोहदियापुर सब्जी बाजार से लेकर मरघट के पास बनी पुलिया तक घिसटती चली गई। पुलिया के पास कार ट्रक से अलग हुई और हाईवे की दूसरी तरफ गहरी खाई में जा गिरी।

‘सेवा का जुनून’ टीम बनी मददगार

जानकारी के अनुसार, कार और बाइक पर सवार सभी लोग शाहजहांपुर परीक्षा (Exam) देने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही ‘सेवा का जुनून’ टीम और उचौलिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। टीम के सदस्यों ने सक्रियता दिखाते हुए कार में फंसे 6 घायलों और सड़क पर पड़े 2 बाइक सवारों को बाहर निकाला। फिलहाल, सभी 8 घायलों को टीम द्वारा मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी पसगवां भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

Lakhimpur Kheri: पुलिस की जांच शुरू

मौके पर पहुँची उचौलिया पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों का विवरण नोट कर परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ अग्रिम जांच और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर अवैध रूप से खड़े वाहन और कोहरा आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं।

Report By: Sanjay Kumar

ये भी पढ़े… पलिया में कंबल वितरण वीडियो पर मचा घमासान, SDM को हटाने की मांग को लेकर वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना

3 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल