ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मितौली पुलिस की बड़ी स्ट्राइक, अंतरजनपदीय शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में कैश और असलहे बरामद

मितौली पुलिस की बड़ी स्ट्राइक, अंतरजनपदीय शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में कैश और असलहे बरामद

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में अपराधियों के विरुद्ध छिड़ी जंग में मितौली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे ‘अपराध एवं अपराधी उन्मूलन अभियान’ के तहत, मितौली पुलिस ने एक शातिर अंतरजनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से न केवल अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं, बल्कि चोरी के करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है।

कुशल घेराबंदी और गिरफ्तारी

अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मितौली के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मितौली की टीम ने आज क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान गेदनलाल उर्फ गैदा, रामपाल और मन्नू गिरी के रूप में हुई है। ये अपराधी शाहजहाँपुर और सीतापुर जिलों के रहने वाले हैं और खीरी जनपद में बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे।

Lakhimpur Kheri: हथियारों और नकदी का जखीरा बरामद

पुलिस ने जब अभियुक्तों की तलाशी ली, तो उनके पास से डकैती और चोरी की योजना बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों और अवैध असलहों का जखीरा बरामद हुआ है। चोरी के कुल 1,57,000/- रुपये (एक लाख सत्तावन हजार)। 1 अदद तमंचा 12 बोर, 2 अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर और 1 खोखा कारतूस 315 बोर। 3 अदद लोहे के वेल्चा, 01 अदद लोहा काटने का कैची नुमा कटर और 02 अदद टॉर्च। जबकि पुलिस ने गेदनलाल उर्फ गैदा उर्फ सागर वधिक: पुत्र मुलायम मारवाड़ी, निवासी ग्राम ईशापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र करीब 30 वर्ष)। रामपाल: पुत्र हेमराज, निवासी मिल्खिया, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र करीब 40 वर्ष)। मन्नू गिरी: पुत्र राम जीवन गिरी, निवासी ग्राम धनसेन नगर फतेहनगर, थाना मछरेहटा, जनपद सीतापुर (उम्र करीब 30 वर्ष)।

खौफनाक आपराधिक इतिहास

पुलिस की पूछताछ और रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि यह गिरोह न केवल खीरी बल्कि वाराणसी, लखनऊ, बस्ती और शाहजहाँपुर जैसे जिलों में भी आतंक का पर्याय बना हुआ था। इनके विरुद्ध हत्या के प्रयास (307), डकैती (395), गैंगस्टर एक्ट और चोरी के दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल के वर्षों में इन्होंने मितौली, नीमगांव और उच्चौलिया क्षेत्रों में सेंधमारी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि यह गिरोह संगठित तरीके से घरों और दुकानों के ताले तोड़कर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय भेजा है। मितौली पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की जा रही है।

Report By: Sanjay Kumar

ये भी पढ़े… खीरी में बिजली विभाग की शर्मनाक करतूत! बिल जमा करने के बाद भी अंधेरे में बुजुर्ग महिला, सरकार से लगाई न्याय की गुहार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल