ख़बर का असर

Home » बिहार » Liquor Ban Bihar: भागलपुर में नए साल पर सख्त निगरानी, शराब तस्करी रोकने प्रशासन अलर्ट

Liquor Ban Bihar: भागलपुर में नए साल पर सख्त निगरानी, शराब तस्करी रोकने प्रशासन अलर्ट

Liquor Ban Bihar: नया साल शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए है ऐसे में सभी लोग आने वाले साल को बड़े ही जोरो शोरों से मनाते है। इसी के चलते भागलपुर के कहलगांव में नए साल के जश्न पर युवक शराब पीकर मस्ती करते हैं, लेकिन बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण शराब पीना और बेचना दोनों पर सख्त रोक है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे शराब पीने अथवा लाने की प्रयास करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पड़ोसी राज्य झारखंड में देशी और विदेशी शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है। ऐसे में कई लोग वहां से शराब खरीदकर बिहार लाने की कोशिश करते हैं और पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं।

कहलगांव में शराबबंदी पर पुलिस जांच
कहलगांव में शराबबंदी पर पुलिस जांच

Liquor Ban Bihar: कहलगांव और सनोखर में पुलिस की 24 घंटे निगरानी

Liquor Ban Bihar: लोगों को समझने और इसी तरह की चीजों को रोकने के लिए कहलगांव अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद ने बताया कि सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया–बैसा चेकपोस्ट पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां छोटे-बड़े सभी वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। इसके अलावा सनोखर थाना क्षेत्र के साहूपाड़ा चेकपोस्ट पर भी 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Liquor Ban Bihar: कहलगांव में शराबबंदी पर पुलिस जांच
कहलगांव में शराबबंदी पर पुलिस जांच

नए साल पर कानून और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित

Liquor Ban Bihar: आपको बता दें, इस बार लोगों के साथ ड्यूटी पर लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, डीएसपी कल्याण आनंद ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई होगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि नए साल के दौरान शराबबंदी को हर हाल में कड़ाई से लागू किया जाए, ताकि कानून व्यवस्था और सामाजिक माहौल पूरी तरह सुरक्षित रहे।

Reporter: शयामानंद सिह भागलपुर

Edited By- वैष्णवी चौधरी

ये भी पढ़े… Bihar News: जहानाबाद में कई वार्डों में पेयजल संकट, मोटरों के खराब होने से लोग परेशान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल