ख़बर का असर

Home » महाराष्ट्र » सतारा में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, प्रेम संबंध बना मौत की वजह

सतारा में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, प्रेम संबंध बना मौत की वजह

सतारा जिले के फलटण तहसील अंतर्गत सोमनाथली गांव से एक सनसनीखेज और बेहद क्रूर हत्याकांड सामने आया है। यहां 27 वर्षीय युवक की पहले पत्थर से कुचलकर हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने के इरादे से उसके शव के टुकड़े कर दिए गए। महिला के बयान के अनुसार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन प्रेम संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान सतीश माने और लखन बुधावले ने लोहे की रॉड से सतीश दडस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Maharashtra news: सतारा जिले के फलटण तहसील अंतर्गत सोमनाथली गांव से एक सनसनीखेज और बेहद क्रूर हत्याकांड सामने आया है। यहां 27 वर्षीय युवक की पहले पत्थर से कुचलकर हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने के इरादे से उसके शव के टुकड़े कर दिए गए। आरोपियों ने लकड़ी काटने वाली आरा मशीन से शव को काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। इस घटना से पूरे सतारा जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरा मशीन से काटा गया शव

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या अवैध प्रेम संबंधों के चलते की गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय सतीश के रूप में हुई है, जो पाटण तालुका के सोमथली गांव का रहने वाला था। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को लकड़ी काटने वाली मशीन से टुकड़ों में काटा और बोरे में भर दिया। एक बोरा खेत के तालाब में और दूसरा बोरा निरा नदी में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने महिला, उसके पति लखन बुधावले और महिला के पूर्व प्रेमी सतीश तुकाराम माने को गिरफ्तार किया है। तीनों की भूमिका इस जघन्य अपराध में सामने आई है।

Maharashtra news: लापता युवक की शिकायत से खुला राज

पुलिस के मुताबिक, मृतक सतीश के भाई सागर दडस ने 21 जनवरी को फलटण ग्रामीण पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को महिला से जुड़े प्रेम संबंधों के बारे में अहम सुराग मिले। पूछताछ में महिला ने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि पहले उसका प्रेम संबंध सतीश माने से था, लेकिन बाद में सतीश दडस के साथ संबंध बन गए। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता गया।

मकर संक्रांति के दिन रची गई हत्या की साजिश

Maharashtra news: महिला के बयान के अनुसार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन प्रेम संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान सतीश माने और लखन बुधावले ने लोहे की रॉड से सतीश दडस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद इलाज के बहाने उसे विडणी के मंगोबा मॉल परिसर ले जाया गया, जहां उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: उज्जैन के तराना में विवाद के बाद हिंसा, पथराव और आगजनी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल