ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » सिंगरौली में सड़क पर बिखरी जिंदगी, बाइक की टक्कर के बाद ट्रेलर ने कुचला, RSS प्रचारक की दर्दनाक मौत

सिंगरौली में सड़क पर बिखरी जिंदगी, बाइक की टक्कर के बाद ट्रेलर ने कुचला, RSS प्रचारक की दर्दनाक मौत

MP News

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से पहले तो दो बाइकों की टक्कर होती है, इसके बाद इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार इसकी चपेट में आ जाते हैं और बाइक समेत सड़क पर गिर जाते हैं लेकिन इसी बीच पीछे से आ रहा ट्रेलर उन्हें कुचल देता है। यह हादसा इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग भी सन्नाटे में डर से ठहर जाते है।

पहले जानें घटना

जानकारी के अनुसार, देवसर पेट्रोल पंप के पास दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर तक जा गिरे। इस हादसे की भयावहता यहीं खत्म नहीं हुई। अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने गिरे हुए युवकों को कुचल दिया। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि सड़क के आसपास हर कोई डर के मारे सहम गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोग केवल खड़े होकर इस डरावनी घटना को देखते रह गए। सड़क पर दोनों युवक लहूलुहान हालत में तड़प रहे थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

MP News: आरएसएस प्रचारक की मौत

घटना में हर्रा चंदेल गांव निवासी आरएसएस प्रचारक विवेक मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों क्षतिग्रस्त बाइक तथा ट्रेलर को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है, जिसमें हादसे की पूरी भयावह स्थिति साफ दिखाई दे रही है।

विवेक मिश्रा की मौत की खबर फैलते ही उनके गांव हर्रा चंदेल में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग उनके घर और अस्पताल में इकट्ठा होकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। हादसे के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद सड़क पर गिरे युवक ट्रेलर की चपेट में आ जाते हैं। यह फुटेज सड़क हादसों में तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों को उजागर करता है।

ये भी पढ़े… ड्यूटी से लौटने के बाद DCP ऑफिस के ऊपर बने बैरक में कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल