Mp News: राजधानी भोपाल में 26 टन गौमांस मिलने के मामले ने अब राजनीतिक और सामाजिक रूप ले लिया है। घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश है और विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहे हैं। जहां एक ओर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारी संगठन भोपाल की महापौर मालती राय के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।
महापौर के निवास पर बजरंग दल का प्रदर्शन
गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में महापौर मालती राय के सरकारी निवास पहुंचे। यहां उन्होंने महापौर आवास के बाहर लगे पोस्टर फाड़ दिए और नेम प्लेट पर कालिख पोतकर विरोध जताया।प्रदर्शनकारियों ने मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए।
Mp News: एफआईआर और जमानत को लेकर उठे सवाल
बजरंग दल के विभाग संयोजक ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी असलम चमड़ा और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि असलम चमड़ा को किस आधार पर जमानत मिली और किन धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि जब हिंदू संगठनों ने वाहन को पकड़ा था, तो फिर बिना सैंपल रिपोर्ट के उसे किसके निर्देश पर छोड़ा गया।
हालांकि संगठन ने एसआईटी गठन के लिए सरकार का आभार जताते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य महापौर का इस्तीफा है।
बिना अनुमति प्रदर्शन पर कार्रवाई की चेतावनी
मामले पर एसीपी अंकिता खातरकर ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुमति के बिना प्रदर्शन करना नियमों का उल्लंघन है और ऐसे में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें…कांथी पहुंची ताम्रलिप्त एक्सप्रेस इंजन में फंसे महिला के शव के साथ







