Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बलिया गांव के पास 21 वर्षीय मोबाइल दुकानदार अर्जुन कुमार की बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बाइक से घर लौट रहे थे अर्जुन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन कुमार रोज की तरह अपनी मोबाइल दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह बलिया गांव के समीप पीपल के पेड़ के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Muzaffarpur News: अर्जुन के कंधों पर थी घर की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि मृतक के पिता मुंबई में रहकर मोबाइल एक्सेसरीज का काम करते हैं, जबकि घर की जिम्मेदारी अर्जुन के कंधों पर थी। मृतक की मां रीता देवी ने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि करीब एक महीने पहले अर्जुन को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने आशंका जताई कि पुरानी रंजिश के चलते ही उनके बेटे की हत्या की गई है। वहीं, बहन ममता कुमारी ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की है।

जल्द ही अपराधी होंगे गिरफ्तार
सूचना मिलते ही औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पूरे मामले को लेकर SSP सुशील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि जमीन विवाद और प्रेम प्रसंग समेत सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Report By: विक्रम कुमार
ये भी पढ़े… भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में नील गाय का तांडव, किसान परेशान, प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल?







