Khabar India

Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप, 1,000 से अधिक लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

Earthquake

Earthquake: दक्षिण-पूर्व एशिया के म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार रात को 7.7 तीव्रता से आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस भूकंप में अब तक 1000 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। इतना ही नहीं हजारों लोगों के अभी भी मलबे में दबे हैं, जिन्हें निकालने के लिए लागातार राहत कार्य जारी है। इस बीच भारत ने भी राहत बचाव कार्य मे जुटने की बात कहीं है। भूकंप के केंद्र म्यांमार के मंडाले क्षेत्र में सबसे अधिक तबाही हुई, वहीं थाईलैंड के कई शहरों में भी इस झटके का प्रभाव महसूस किया गया।

भूकंप का केंद्र करीब 10 किलोमीटर गहरा

भूकंप का केंद्र म्यांमार के मंडाले से लगभग 90 किलोमीटर उत्तर में स्थित था, जिसकी गहराई लगभग करीब 10 किलोमीटर आंकी गई है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप शाम 7:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया, जिसके बाद कई भूकंप के बाद के झटके भी महसूस किए गए। इन झटकों की तीव्रता 5.2 से 6.1 तक रही, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में और अधिक नुकसान हुआ। वहीं म्यांमार में सबसे अधिक नुकसान देखा गया, जहाँ इमारतों का गिरना, सड़कें धंसना और बिजली आपूर्ति बाधित होना आम दृश्य था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1,002 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 2,376 लोग घायल हैं। चारों ओर भयानक मंजर को देखते हुए म्यांमार सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है और बचाव कार्य के लिए सेना को तैनात किया गया है। स्थानीय राहत एजेंसियां भी प्रभावित लोगों को सहायता पहुँचाने का प्रयास कर रही हैं।

https://twitter.com/SumitHansd/status/1905551136549208381

थाईलैंड में प्रभाव और नुकसान

Earthquake: थाईलैंड में भी इस भूकंप के झटके बैंकॉक सहित कई हिस्सों में महसूस किए गए। थाईलैंड की सरकार ने बताया कि बैंकॉक और चियांग माई में कुछ ऊँची इमारतें हिल गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। चाटुचक बाजार के पास एक निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और 47 लोग लापता हैं। बिजली और टेलीफोन सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे संचार व्यवस्था प्रभावित हुई। थाईलैंड की सरकार ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए सेना और आपदा प्रबंधन एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है। प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने बैंकॉक को आपातकालीन क्षेत्र घोषित कर दिया है। अस्पतालों में घायलों के लिए विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं।

भारत सहित कई देशों मे भेजी सहायता

Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में आई इस आपदा के मद्देनजर कई देशों ने सहायता की पेशकश की है। संयुक्त राष्ट्र ने आपातकालीन राहत के लिए 5 मिलियन डॉलर की मदद की घोषणा की है। भारत, चीन, रूस, जापान और दक्षिण कोरिया ने राहत सामग्री भेजी है। मलेशिया और सिंगापुर ने बचाव दल और चिकित्सीय सहायता टीमों को रवाना किया है। अमेरिका और यूरोपीय संघ ने भी सहायता देने की घोषणा की है। आसियान (ASEAN) ने एक विशेष बैठक बुलाकर आपदा राहत की रणनीति पर चर्चा की और कहा कि सदस्य देश मिलकर प्रभावित क्षेत्रों की मदद करेंगे। वहीं भारत सरकार ने “ऑपरेशन मैत्री-2” के तहत राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता भेजने की योजना बनाई है, जिसमें भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और चिकित्सा दल शामिल होंगे।

बता दें कि म्यांमार और थाईलैंड में आया यह भूकंप हाल के वर्षों में सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक है। इस प्राकृतिक आपदा ने हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और दोनों देशों को आपदा प्रबंधन और पुनर्निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय सहायता और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सकेगा और प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी। भूकंप के बाद के हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है, और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा।

पीए मोदी की थाईलैंड यात्रा स्थगित

Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी थाईलैंड यात्रा, जो 2 से 4 अप्रैल 2025 तक प्रस्तावित थी, को म्यांमार और थाईलैंड में आए हालिया 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के कारण स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बैंकॉक में होने वाले छठे बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निर्धारित थी। यह उनकी दूसरी थाईलैंड यात्रा होती; इससे पहले वे 2019 में आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड गए थे। ​​प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, प्रधानमंत्री की यात्रा को स्थगित किया गया है और नई तिथियों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें…

Delhi News: NCR के सीबीएसई स्कूल अभिवावकों से वसूल रहे मोटी फीस, सरकार के मंत्री बने अनजान

Delhi News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ ‘सुदर्शन वाहिनी’ ने पार्लियामेंट थाने में दर्ज कराई शिकायत