ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » नाना पटोले का तंज: देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन भाजपा का निशाना सिर्फ गांधी परिवार पर

नाना पटोले का तंज: देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन भाजपा का निशाना सिर्फ गांधी परिवार पर

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने वोटर लिस्ट मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया। कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने भाजपा पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दों के बावजूद केंद्र सरकार का पूरा ध्यान केवल गांधी परिवार को परेशान करने पर केंद्रित है।
Nana patole: on gandhi parivar

Nana patole: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने वोटर लिस्ट मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि देश की नागरिकता लेने से पहले उन्होंने वोटर बनने का प्रयास किया। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक नाना पटोले ने भाजपा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा का ध्यान सिर्फ गाँधी परिवार पर

पटोले ने कहा कि भाजपा इस कदर डरी हुई है कि उसे केवल गांधी परिवार ही नजर आता है। उनके अनुसार, देश में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इन पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रही। इसके बजाय, सरकार का पूरा फोकस गांधी परिवार को परेशान करने पर केंद्रित है।

Nana patole: सोनिया की नागरिकता पर बोले 

“भाजपा नए-नए तरीके अपनाकर गांधी परिवार को अलग-अलग रूप में टारगेट कर रही है। यह स्थिति बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। देश के हितों पर ध्यान देने के बजाय, सरकार केवल राजनीतिक खेल में उलझी हुई है,” नाना पटोले ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले सोनिया गांधी और गांधी परिवार को परेशान करने के लिए नागरिकता का मुद्दा उठाया गया, और अब मतदाता सूची का मामला सामने आया है। पटोले ने स्पष्ट किया कि भाजपा को इससे किसी भी तरह का राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा। उनका एकमात्र उद्देश्य सिर्फ गांधी परिवार को निशाना बनाना है।

Nana patole: पटोले बोले देश के मुद्दों की अनदेखी

पटोले ने जोर देते हुए कहा कि देशभर में कई गंभीर समस्याएं हैं जैसे कि बेरोजगारी, महंगाई, ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्दशा और सामाजिक न्याय के मुद्दे। ऐसे में केंद्र सरकार का गांधी परिवार पर ध्यान केंद्रित करना पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस तरह की राजनीतिक रणनीति को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी और लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा करेगी।

 “लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय”

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, नाना पटोले की इस प्रतिक्रिया में केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर तीखी कटाक्ष झलकती है। उनका कहना है कि वास्तविक मुद्दों की अनदेखी और केवल गांधी परिवार को टारगेट करना लोकतांत्रिक दृष्टि से खतरनाक संकेत है।

Report by : Palak kumari 

यह भी पढे़ : घुसपैठ रोकने को योगी सरकार का सख़्त प्लान, बनेगी घुसपैठियों की पूरी बायोमेट्रिक फाइल

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल