ख़बर का असर

Home » बिहार » नवादा में पुलिसकर्मी ने बेबस बुजुर्ग की बेरहमी से की पिटाई, वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

नवादा में पुलिसकर्मी ने बेबस बुजुर्ग की बेरहमी से की पिटाई, वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

पुलिस-ने-बेबस-बुजुर्ग-की-बेरहमी-से-की-पिटाई

Nawada News: बिहार के नवादा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शहर के सद्भावना चौक के पास एक पुलिसकर्मी को एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेल्ट से बुरी तरह पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रही क्रूरता ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा बुजुर्ग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी लगातार अपनी बेल्ट उतारकर बुजुर्ग पर एक के बाद एक वार करता है। आसपास मौजूद लोग इस बर्बरता को भय और हैरानी से देखते रहते हैं, लेकिन कोई भी आगे बढ़कर बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस बुजुर्ग की पिटाई की गई, वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है और अक्सर उसी इलाके में घूमते नजर आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते थे।

Nawada News: पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पुलिसकर्मी ने इतनी कठोर कार्रवाई क्यों की। घटना का कारण सामने न आने के चलते लोगों के बीच आक्रोश और भी बढ़ गया है। कई लोगों ने वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने नवादा पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए यह कहते हुए सवाल उठाया है कि जब सुरक्षा देने वाली पुलिस ही आम जनता पर अत्याचार करेगी, तो लोग किससे न्याय की उम्मीद करें?

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी।

Report By: ऋषभ कुमार

ये भी पढ़े… आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर सुपौल में ग्रामीणों ने मौलवी और महिला को पेड़ से बांधकर पीटा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल