Nitin gadkari news: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में 27 राज्यों के परिवहन मंत्रियों की राष्ट्रीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा, परिवहन सुधार और नागरिक सुविधाओं से जुड़े 12 अहम एजेंडों पर चर्चा हुई। इसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी, पीड़ितों को त्वरित राहत और परिवहन व्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाना रहा।
‘राहवीर’ को मिलेंगे 25 हजार रुपये
बैठक में कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम की समीक्षा की गई। अब देश में किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अधिकतम 7 दिनों तक 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसे ‘राहवीर’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा। यह योजना पहले कुछ राज्यों में सफल रही थी, जिसके बाद अब इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है।
Nitin gadkari news: हिट एंड रन मामलों में मुआवजा बढ़ा
हिट एंड रन मामलों में गंभीर रूप से घायल होने पर मुआवजा 50 हजार रुपये और मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये कर दिया गया है। सरकार ने 100 सबसे अधिक दुर्घटना-प्रभावित जिलों की सूची जारी कर ‘जीरो फेटैलिटी डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम’ लागू करने का फैसला लिया है, ताकि वैज्ञानिक तरीकों से सड़क हादसों में मौतों को कम किया जा सके।
Nitin gadkari news: दिव्यांगजन-फ्रेंडली बसें
बैठक में तय किया गया कि सभी सिटी बसें दिव्यांगजन-फ्रेंडली होंगी। नई बसों में लो-फ्लोर डिजाइन, व्हीलचेयर रैंप, हाइड्रोलिक सिस्टम और अन्य सुविधाएं अनिवार्य होंगी। बस हादसों को देखते हुए संशोधित बस बॉडी कोड लागू किया जाएगा और आगामी संसद सत्र में मोटर व्हीकल एक्ट में 61 संशोधन लाने की तैयारी है, ताकि सड़क सुरक्षा और नागरिक सेवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया जा सके।
यह भी पढे़ : वेनेजुएला पर लंबे समय तक अमेरिकी नियंत्रण के संकेत







