Odisha news: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। कैपिटल हॉस्पिटल चौक के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही थार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कैपिटल हॉस्पिटल चौक शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है, इसके बावजूद थार चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई।
यू-टर्न लेते वक्त हुआ हादसा
मृतक की पहचान राजा पेड़िनी के रूप में हुई है, जो ओल्ड भुवनेश्वर के तीनीमुंडिया चौक का रहने वाला था। राजा अपने दोस्त के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से एयरपोर्ट चौक से कैपिटल हॉस्पिटल चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब दोनों युवक यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी एजी चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल कई मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। हादसे में राजा थार के पहियों के नीचे आ गया और काफी दूरी तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त सड़क के किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
Odisha news: अस्पताल में मचा हड़कंप
हादसे के समय कैपिटल हॉस्पिटल परिसर में मौजूद लोगों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने राजा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। राजा की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया और लोगों ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने थार जब्त की, चालक हिरासत में
Odisha news: सूचना मिलने पर कैपिटल पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने हादसे में शामिल थार को जब्त कर लिया है और उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक को थाने ले जाया गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भोपाल में गौमांस मामले को लेकर हंगामा तेज, महापौर के इस्तीफे की मांग







