ख़बर का असर

Home » पंजाब » पटियाला में पूर्व IG अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

पटियाला में पूर्व IG अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

पंजाब के पटियाला में पूर्व IG अमर सिंह चहल ने अपने घर में खुद को गोली मार ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पहले उन्होंने 12 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें 8.10 करोड़ रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड का आरोप लगाया गया है। सुसाइड नोट में चहल ने SIT या CBI जांच की मांग करते हुए परिवार को सुरक्षा देने की अपील भी की है।
Patiala News:

Patiala News: पंजाब के पटियाला में पूर्व इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG) अमर सिंह चहल ने अपने घर में खुद को गोली मार ली। उन्होंने यह गोली अपने सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से पेट में मारी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के वक्त उनका बेटा घर पर मौजूद बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

 8.10 करोड़ के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र

पूर्व IPS अधिकारी अमर सिंह चहल ने गोली चलाने से पहले 12 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुसाइड नोट में 8.10 करोड़ रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड का विस्तृत उल्लेख किया गया है। चहल ने नोट में लिखा कि उन्होंने कुछ लोगों से बड़ी रकम उधार ली थी और मानसिक तनाव में थे।

Patiala News: DGP से SIT या CBI जांच की मांग

सुसाइड नोट में पूर्व IG ने पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव से पूरे मामले की SIT या CBI से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने अपने परिवार को सुरक्षा दिए जाने की भी अपील की है। जानकारी के मुताबिक, यह सुसाइड नोट उन्होंने अपने कुछ करीबी दोस्तों को भी भेजा था।

Patiala News: अब पढ़िए सुसाइड नोट में लिखी 8 अहम बातें

Patiala News: वेल्थ इक्विटी एडवाइजर बनकर की गई ठगी

चहल ने DGP को संबोधित करते हुए लिखा कि कुछ साइबर ठगों ने खुद को वेल्थ इक्विटी एडवाइजर बताकर उनसे 8.10 करोड़ रुपए की ठगी की।

लेन-देन में बरती गई लापरवाही का किया स्वीकार

उन्होंने माना कि निवेश के दौरान उन्होंने पर्याप्त सावधानी नहीं बरती। व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर सक्रिय एक ग्रुप ने खुद को DBS ग्रुप से जुड़ा बताया था और SEBI से अधिकृत होने का दावा किया था।

Patiala News: ठग ने खुद को DBS बैंक का CEO बताया

28 अक्टूबर 2025 से एक व्यक्ति ने खुद को DBS बैंक का CEO डॉ. रजत वर्मा बताकर शेयर बाजार, IPO और ट्रेडिंग से जुड़े टिप्स देने शुरू किए। प्रोफाइल फोटो और ग्रुप की सक्रियता से भरोसा बढ़ता गया।

फर्जी डैशबोर्ड पर दिखाया गया मुनाफा

निवेशकों को एक ऑनलाइन डैशबोर्ड दिखाया गया, जिसमें डेली ट्रेड, OTC ट्रेड, IPO और क्वांटिटेटिव फंड्स जैसी स्कीम्स में भारी मुनाफा दिखाया गया, जो बाद में पूरी तरह फर्जी निकला।

IPO और OTC ट्रेड में मोटे रिटर्न का झांसा

ग्रुप ने दावा किया कि IPO में डिस्काउंटेड शेयर और OTC ट्रेड में 30–40%, जबकि क्वांटिटेटिव फंड्स में 50% से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। सवाल उठाने पर कुछ सदस्य सिस्टम का बचाव करने लगे।

पैसे निकालने पर शुरू हुई उगाही

जब चहल ने 5 करोड़ रुपए निकालने की कोशिश की, तो सर्विस फीस और टैक्स के नाम पर 2.25 करोड़ रुपए वसूल लिए गए। इसके बाद भी रकम नहीं दी गई और और पैसे मांगे गए।

तीन बैंक खातों से ट्रांसफर किए 8 करोड़ से ज्यादा

उन्होंने लिखा कि एक्सिस, HDFC और ICICI बैंक खातों से 8 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई, जिसमें से करीब 7 करोड़ रुपए उधार के थे। सभी ट्रांजेक्शन डिटेल्स और चैट्स शिकायत में संलग्न हैं।

परिवार की सुरक्षा और रकम वापसी की अपील

पूर्व IG ने लिखा कि वह मानसिक अवसाद से जूझ रहे हैं और इलाज करा रहे हैं। उन्होंने परिवार की सुरक्षा, उधारदाताओं से राहत और ठगी की रकम परिवार को लौटाने की अपील की है।

बहबल कलां गोलीकांड में भी आरोपी हैं अमर सिंह चहल

अमर सिंह चहल 2015 के बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में भी आरोपी हैं। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई थी।

चार्जशीट में कई बड़े नेताओं और अफसरों के नाम

24 फरवरी 2023 को SIT ने फरीदकोट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे।

यह भी पढे़ : चाइल्ड स्टार से सड़कों तक, वायरल वीडियो में बदहाल दिखे टायलर चेज, फैंस हुए चिंतित

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल