ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » बिग बॉस 19 फिनाले से पहले धमाका, क्या धमकी के बाद पवन सिंह नहीं आएंगे स्टेज पर?

बिग बॉस 19 फिनाले से पहले धमाका, क्या धमकी के बाद पवन सिंह नहीं आएंगे स्टेज पर?

आज बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, और फैंस इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन शो शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने की खबर सामने आई है।
PAWAN SINGH

Pawan singh news: आज बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, और फैंस इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन शो शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने की खबर सामने आई है। पवन सिंह फिनाले में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब हालात देखते हुए उनके पहुंचने पर संशय बना हुआ है।

पवन सिंह को धमकी का खुलासा

पवन सिंह की टीम के मुताबिक, उन्हें फिनाले से पहले एक धमकी भरा कॉल आया। गैंग की ओर से कथित तौर पर चेतावनी दी गई कि वह बिग बॉस 19 के होस्ट के साथ स्टेज शेयर न करें, वरना गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। कॉल के बाद उनकी टीम ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

Pawan singh news: पुलिस की कार्रवाई और बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस ने कॉलर के नंबर की टेक्निकल जांच शुरू कर दी है। CDRs के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि धमकी किस लोकेशन से दी गई। पवन सिंह ने सिर्फ एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर ग्रैंड फिनाले में आने की जानकारी साझा की थी, लेकिन अब इस घटना के बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

बिग बॉस 19: आज कौन बनेगा विनर?

Pawan singh news: ग्रैंड फिनाले रात 9 बजे से शुरू होगा। इस बार के टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे। सीजन भर भरपूर ड्रामा, एंटरटेनमेंट और ट्विस्ट देखने के बाद अब फैंस विनर के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिनाले में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सनी लियोनी और करण कुंद्रा जैसे कई सेलिब्रिटीज भी नजर आने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर प्रेग्नेंट: भारत में खुशियों का धमाका, नया मेहमान जल्द आएगा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल