ख़बर का असर

Home » Uncategorized » कहीं आप तो नहीं दे रहे पाइल्स की समस्या को दावत? ये हैं लक्षण

कहीं आप तो नहीं दे रहे पाइल्स की समस्या को दावत? ये हैं लक्षण

बवासीर (पाइल्स) गुदा या मलाशय की नसों में सूजन से होने वाली दर्दनाक समस्या है। यह इंटरनल और एक्सटर्नल दो प्रकार की होती है। कब्ज, गलत खान-पान और जीवनशैली इसके मुख्य कारण हैं। शुरुआती लक्षणों को समय पर पहचानकर और सही आहार-विहार अपनाकर इससे बचाव संभव है।
कहीं आप तो नहीं दे रहे पाइल्स की समस्या को दावत?

PILES KE UPAY: बवासीर या पाइल्स एक ऐसी स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें बेहद कष्ट होता है। आयुर्वेद में इसे ‘अर्श रोग’ कहा जाता है। यह गुदा या मलाशय की नसों में सूजन से होती है। ज्यादातर लोग शर्म के कारण इसे छुपाते हैं, जिससे समस्या बढ़ जाती है और कभी-कभी सर्जरी तक की नौबत आ जाती है।

शुरुआती लक्षण पहचानें, पाइल्स से बचाव संभव

पाइल्स के मरीजों को बेहद दर्द और कष्ट से गुजरना पड़ता है। चलने के साथ ही बैठना भी उनके लिए मुश्किल भरा होता है। ऐसे में शुरुआती लक्षणों को पहचानकर और सावधानी बरतकर इससे आसानी से बचा जा सकता है।

PILES KE UPAY: इंटरनल और एक्सटर्नल पाइल्स में क्या है फर्क

बवासीर मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है: इंटरनल पाइल्स और एक्सटर्नल पाइल्स। इंटरनल पाइल्स मलाशय के अंदर होती है, जिसमें शुरुआत में दर्द नहीं होता। शौच के समय खून आना, मल साफ न होने का एहसास और आगे चलकर मस्सा बाहर आना इसके लक्षण हैं। वहीं, एक्सटर्नल पाइल्स गुदा के बाहर होती है, जिसमें गुदा के पास गांठ या सूजन, बैठने-चलने में दर्द, खुजली और जलन मुख्य लक्षण हैं। कभी-कभी खून भी निकल सकता है।

PILES KE UPAY: बवासीर के कारण: कब्ज से गलत खान-पान तक

बवासीर के मुख्य कारणों में लंबे समय तक कब्ज रहना, शौच में ज्यादा जोर लगाना, कम पानी पीना, फाइबर की कमी वाला भोजन, ज्यादा मसालेदार-तला-भुना खाना, लंबे समय तक बैठे रहना, मोटापा और गर्भावस्था शामिल हैं। आयुर्वेद के अनुसार, यह दोषों के असंतुलन, मंदाग्नि और वायु के विकार की वजह से होता है। गलत आहार-विहार इसे और बढ़ाता है।

शुरुआती संकेत न करें नजरअंदाज

आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि पाइल्स से बचाव बेहद जरूरी है। ऐसे में पाइल्स के शुरुआती लक्षणों को कभी नजरअंदाज न करें, जैसे शौच में हल्की जलन, खून की बूंदें, गुदा क्षेत्र में भारीपन, खुजली या असहजता। इन संकेतों पर समय रहते ध्यान दें तो समस्या आसानी से नियंत्रित हो सकती है। देरी से दर्द, खून, और जटिलताएं बढ़ती हैं।

बवासीर शर्म नहीं, जीवनशैली से जुड़ी समस्या

आयुर्वेदातचार्य का कहना है कि बवासीर कोई शर्म की बीमारी नहीं है, बल्कि जीवनशैली से जुड़ी समस्या है। ऐसे में जागरूकता इसका पहला इलाज है। पाइल्स के लिए सावधानी बरतकर सही और संतुलित आहार अपनाकर इसे रोका जा सकता है।

यह भी पढे़ : Carrot Health Benefits: गाजर खाने के चमत्कारी फायदे, जानें हेल्थ बेनिफिट्स

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल