PUNJAB NEWS: पंजाब पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशा तस्करों पर करारी कार्रवाई करते हुए एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग मॉड्यूल को ध्वस्त किया है। अभियान “युद्ध नशियां विरुद्ध” के तहत पुलिस ने कपूरथला के कुख्यात नशा तस्कर को पकड़ते हुए उसके कब्जे से 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
आईएसआई समर्थित मॉड्यूल से जुड़े होने के सबूत
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित तस्करों द्वारा भेजी गई थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शन्ना शेर सिंह वाला गाँव निवासी संदीप सिंह उर्फ सीपा के रूप में हुई है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े नेटवर्क के जरिए लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय था।
PUNJAB NEWS: हिस्ट्रीशीटर तस्कर, आठ मामले दर्ज
संदीप उर्फ सीपा के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच केस सहित कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में कपूरथला जेल से रिहा हुआ था और दोबारा बड़े पैमाने पर नेटवर्क सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है, जिसमें वह नशा लेकर जा रहा था।
तकनीकी खुफिया से मिली सफलता
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एएनटीएफ) नीलाभ किशोर ने बताया कि आरोपी की जेल से रिहाई के बाद से ही उसकी गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी। खुफिया इनपुट से पता चला कि उसने फाजिल्का के जलालाबाद क्षेत्र के बग्गेके उतर गाँव से बड़ी मात्रा में हेरोइन एकत्र की है, जिसके बाद एएनटीएफ की टीम तुरंत सक्रिय हो गई।
PUNJAB NEWS: आगे की बरामदगी की संभावना
पुलिस टीम ने संदीप को फिरोजपुर की ओर जाते हुए घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने गाड़ी चढ़ाकर फरार होने का प्रयास किया। इसके बाद हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में उसे राउके गाँव के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है और आगे और भी गिरफ्तारियां व ड्रग रिकवरी की पूरी संभावना है। जांच गहन स्तर पर जारी है ताकि सीमापार ड्रग सिंडिकेट से जुड़े बाकी सहयोगियों की भी पहचान की जा सके।
यह भी पढ़ें…Mp News: एमपी के उमरेटी गांव में पुलिस का बड़ा छापा, एक ही गांव में कई हथियार फैक्ट्रियां मिलीं







