Home » राजनीति » Rahul Gandhi Open Letter: जज, नौकरशाह और राजदूतों समेत 272 हस्तियों का राहुल गांधी को खुला खत, क्या लिखा

Rahul Gandhi Open Letter: जज, नौकरशाह और राजदूतों समेत 272 हस्तियों का राहुल गांधी को खुला खत, क्या लिखा

Rahul Gandhi Open Letter पर 272 पूर्व अधिकारियों का बयान

Rahul Gandhi Open Letter: भारत के पूर्व जजों और पूर्व नौकरशाहों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। 200 से ज्यादा सदस्यों वाले इस समूह ने कांग्रेस सांसद की तरफ से भारत निर्वाचन आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों पर नाराजगी जाहिर की है। पत्र में कहा गया है कि राजनीतिक हताशा को छिपाने के लिए संस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम करने के आरोप लगाए थे।

Rahul Gandhi Open Letter पर 272 पूर्व अधिकारियों का बयान
Rahul Gandhi Open Letter पर 272 पूर्व अधिकारियों का बयान

272 का अलर्ट: Rahul Gandhi पर क्यों भड़के पूर्व अधिकारी?

Rahul Gandhi Open Letter: पत्र में कहा गया है, ‘हम समाज के वरिष्ठ नागरिक हैं और इस बात पर चिंता जाहिर करते हैं कि भारत का लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। ये हमला बल से नहीं, बल्कि इसकी संस्थाओं पर जहरीली बयानबाजी के जरिए किया जा रहा है। कुछ राजनेता कोई वास्तविक नीति विकल्प पेश किए बगैर अपनी नाटकीय राजनीतिक रणनीति में उकसावे और निराधार आरोपों का सहारा ले रहे हैं।’ 272 लोगों ने इस पत्र पर दस्तखत किए हैं, जिनमें 16 रिटायर्ड जज, 123 पूर्व नौकरशाह, 133 रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और 14 पूर्व राजदूत शामिल हैं।

Rahul Gandhi Open Letter पर 272 पूर्व अधिकारियों का बयान
Rahul Gandhi Open Letter पर 272 पूर्व अधिकारियों का बयान

खुले पत्र में क्या लिखा? मुख्य बिंदु जानें

Rahul Gandhi Open Letter: इस पत्र में कहा गया है, ‘भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और उपलब्धियों पर सवाल उठाकर छवि खराब करने, न्यायपालिका की निष्पक्षता पर सवाल उठाने, संसद और इसके पदाधिकारियों पर सवाल उठाने के बाद अब प्रतिष्ठा और ईमानदारी पर षड्यंत्रकारी हमले झेलने की बारी भारत के निर्वाचन आयोग की है।

पत्र में राहुल गांधी को लेकर कहा गया है कि उन्होंने लगातार चुनाव आयोग पर हमला किया है और कहा है कि उनके पास आयोग के वोट चोरी में शामिल होने के सबूत हैं। समूह ने लिखा, ‘आरोपों के बाद भी उनकी तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है…।’ इसमें कहा गया है, ‘कांग्रेस और अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेताओं ने, वामपंथी एनजीओ, ध्यान आकर्षित कराने वाले कुछ लोगों ने SIR के खिलाफ इस बयानबाजी में साथ दिया है।’

Written by: Aditya Sharma

Read More: Global Leader Approval Rating: दुनिया के लीडर्स में बड़ा उलटफेर लेकिन मोदी फिर भी नंबर वन!

5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल