Home » उत्तर प्रदेश » Rahul Gandhi Fatehpur Visit: हरिओम के भाई ने दिखाया राहुल गांधी को आईना कहा- ‘नेता राजनीति करने न आए…’

Rahul Gandhi Fatehpur Visit: हरिओम के भाई ने दिखाया राहुल गांधी को आईना कहा- ‘नेता राजनीति करने न आए…’

हरिओम के परिजनों से मिले राहुल गांधी

Rahul Gandhi Fatehpur Visit: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 2 अक्टूबर को दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पड़ोसी जिले रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के जमुनापुर गांव के पास चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।। इस घटना से स्थानीय लोगों के साथ-साथ नेताओं के बीच बयान बाजी का दौर जारी है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फतेहपुर पहुंचकर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि इनके परिजनों को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे। लेकिन इससे पहले मृतक हरिओम के छोटे भाई ने राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि हम सरकार से संतुष्ट हैं। कोई नेता राजनीति करने न आए।

देशभर में दलितों पर अत्याचार हो रहा

Rahul Gandhi Fatehpur Visit: परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि  कुछ दिन पहले दलित अफसर ने सुसाइड किया। मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं। क्राइम परिवार ने नहीं किया है। लेकिन इनको घर में बंद किया है और इन्हें डराया जा रहा है। ये सिर्फ न्याय की मांग रहे हैं। इनकी लड़की को आपरेशन करवाना है, लेकिन जाने नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने इनको बंद करा दिया है। देशभर में दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार से इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं सीएम (योगी आदित्यनाथ) से कहना चाहता हूं कि इनको न्याय दिलाया जाए। अपराधियों पर कार्रवाई की जाए।

राहुल ने आगे कहा कि सीएम अपराधियों की रक्षा न करें। परिवार ने मुझसे बातचीत की। सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया और कहा कि वीडियो पर कहिए नहीं मिलना है। मैंने आज यहां आकर इनसे बातचीत की और इनका दर्द दुख सुना। हम सरकार में नहीं हैं लेकिन जितनी मदद कर सकते है जरूर करेंगे। इस बीच राहुल गांधी ने हरिओम के पैतृक आवास पर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कोई नेता राजनीति करने यहां न आए

Rahul Gandhi Fatehpur Visit: वहीं दूसरी तरफ राहुल के हरिओम से घर पहुंचने से पहले मृतक के भाई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि हम सरकार से संतुष्ट हैं। कोई नेता राजनीति करने यहां न आए। यही नहीं हरिओम के घर जाने वाले रास्ते में राहुल गांधी विरोध के में पोस्टर भी लगा दिए गए थे। पोस्टर में लिखा, दर्द को मत भुनाओ वापस जाओ।

ये भी पढ़े… Delhi University: पुलिस के सामने अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर को डूसू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने जड़ा थप्पड़, वीडियो आया सामने

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल