Rahul Gandhi Fatehpur Visit: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 2 अक्टूबर को दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पड़ोसी जिले रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के जमुनापुर गांव के पास चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।। इस घटना से स्थानीय लोगों के साथ-साथ नेताओं के बीच बयान बाजी का दौर जारी है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फतेहपुर पहुंचकर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि इनके परिजनों को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे। लेकिन इससे पहले मृतक हरिओम के छोटे भाई ने राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि हम सरकार से संतुष्ट हैं। कोई नेता राजनीति करने न आए।
मैं सरकार से संतुष्ट हूं, मेरे यहां राहुल गांधी राजनीति करने न आएं : फतेहपुर का पीड़ित परिवार
ये Video आने के एक घंटे बाद राहुल गांधी ने इस परिवार से मुलाकात की।
2 अक्टूबर को रायबरेली में चोरी के शक में एक शख्स की हत्या हुई थी। मरने से पहले उसने राहुल गांधी का नाम लिया तो मारने… pic.twitter.com/liLAz9WnIy
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 17, 2025
देशभर में दलितों पर अत्याचार हो रहा
Rahul Gandhi Fatehpur Visit: परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले दलित अफसर ने सुसाइड किया। मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं। क्राइम परिवार ने नहीं किया है। लेकिन इनको घर में बंद किया है और इन्हें डराया जा रहा है। ये सिर्फ न्याय की मांग रहे हैं। इनकी लड़की को आपरेशन करवाना है, लेकिन जाने नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने इनको बंद करा दिया है। देशभर में दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार से इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं सीएम (योगी आदित्यनाथ) से कहना चाहता हूं कि इनको न्याय दिलाया जाए। अपराधियों पर कार्रवाई की जाए।
हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था – क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?
उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है। उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की… pic.twitter.com/6a8mglGb8M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2025
राहुल ने आगे कहा कि सीएम अपराधियों की रक्षा न करें। परिवार ने मुझसे बातचीत की। सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया और कहा कि वीडियो पर कहिए नहीं मिलना है। मैंने आज यहां आकर इनसे बातचीत की और इनका दर्द दुख सुना। हम सरकार में नहीं हैं लेकिन जितनी मदद कर सकते है जरूर करेंगे। इस बीच राहुल गांधी ने हरिओम के पैतृक आवास पर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
कोई नेता राजनीति करने यहां न आए
Rahul Gandhi Fatehpur Visit: वहीं दूसरी तरफ राहुल के हरिओम से घर पहुंचने से पहले मृतक के भाई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि हम सरकार से संतुष्ट हैं। कोई नेता राजनीति करने यहां न आए। यही नहीं हरिओम के घर जाने वाले रास्ते में राहुल गांधी विरोध के में पोस्टर भी लगा दिए गए थे। पोस्टर में लिखा, दर्द को मत भुनाओ वापस जाओ।







