Rahul Indore visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे और भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों तथा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवारों से बातचीत के बाद उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इंदौर जैसे शहर में लोग पानी पीकर जान गंवा रहे हैं और इसे ही अर्बन मॉडल बताया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी के दावों पर सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि जिन परिवारों से उन्होंने मुलाकात की है, वहां लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्होंने कहा कि देश में स्मार्ट सिटी बनाने की बात की जाती है, लेकिन यहां पीने के लिए साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है। दूषित पानी पीने के बाद पूरे-पूरे परिवार बीमार पड़ गए हैं, जो व्यवस्था की गंभीर विफलता को दर्शाता है।
Rahul Indore visit: सरकार जिम्मेदारी से नहीं बच सकती
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह समस्या सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई शहरों में यही हालात हैं। सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले में जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाए और जिन लोगों का इलाज हुआ है या जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
आज भी साफ पानी से वंचित लोग
राहुल गांधी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि जिस पानी की टंकी को समाधान के तौर पर पेश किया गया, वह सिर्फ एक प्रतीक बनकर रह गई है। आज भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। कुछ दिनों के लिए पानी की सप्लाई बंद की जाती है और फिर वही दूषित पानी दोबारा सप्लाई कर दिया जाता है। लोगों की मांग है कि सरकार अस्थायी नहीं, बल्कि स्थायी समाधान निकाले।

Rahul Indore visit: राजनीति नहीं, पीड़ितों के साथ खड़ा हूं
राजनीति करने के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि वे यहां राजनीति करने नहीं, बल्कि पीड़ितों की मदद और उनके साथ खड़े होने आए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर यह उनकी जिम्मेदारी है कि जहां लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रहीं, वहां उनकी आवाज उठाई जाए। राहुल गांधी ने कहा, “मैं इन परिवारों के साथ खड़ा हूं। सरकार को चाहिए कि लोगों को साफ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराए।”
ये भी पढ़े… “इंदौर दौरे पर राजनीति कर रहे राहुल गांधी, संवेदनशीलता नहीं दिखी”: शाहनवाज हुसैन का हमला







