rahul indore visit: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर इंदौर की घटना को लेकर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का इंदौर दौरा संवेदनशीलता से नहीं, बल्कि राजनीति से प्रेरित है।
इंदौर मामले में सरकार सतर्क: भाजपा
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह जागरूक है। घटना के बाद राज्य सरकार ने तत्काल कदम उठाए हैं और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
rahul indore visit: “दुर्घटनाओं पर राजनीति करना सही नहीं”
राहुल गांधी के दौरे पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “किसी भी दुर्घटना के बाद पीड़ितों से मिलना सकारात्मक कदम हो सकता है, लेकिन राहुल गांधी का मकसद केवल राजनीति करना है। इसी वजह से वे इंदौर जा रहे हैं।”
बंगाल में कानून-व्यवस्था पर सवाल
पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बोलते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों के कारण ही सुवेंदु अधिकारी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और सरकार, पुलिस व अपराधियों के बीच गठजोड़ नजर आता है।
rahul indore visit: महाराष्ट्र नतीजों पर उद्धव ठाकरे पर हमला
महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजों को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) का राजनीतिक भविष्य समाप्त हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा से अलग होने के बाद उद्धव ठाकरे की राजनीतिक ताकत कमजोर हो गई है और मनसे के साथ गठबंधन के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिली।
ये भी पढ़े… लेडी सिंघम से रिश्वतखोरी तक: थप्पड़ मारने वाली दरोगा की वर्दी हुई फिर दागदार







