Rajashthan news: राजस्थान की पर्यटन नगरी उदयपुर से एक शर्मनाक घटना की खबर सामने आई है। यहां तीन युवकों पर महाराष्ट्र की एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने मामले में एक युवक को डिटेन किया है, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या है मामला:
जानकारी के मुताबिक, मुम्बई की रहने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत दी कि हिरणमगरी इलाके के रहने वाले करण सिंह ने उसे इवेंट के सिलसिले में उदयपुर बुलाया था। युवती ने मना किया तो आरोपी ने उसे अधिक पैसा देने का लालच दिया। युवती जब उदयपुर पहुंची, तो आरोपी उसे सुखेर थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस ले गया। वहां आरोपी करण सिंह और उसके साथी युवती को शराब पिलाकर नशे की हालत में बलात्कार करने लगे। घटना के समय फार्म हाउस पर आरोपी के अन्य तीन साथी भी मौजूद थे, जिनकी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
Rajashthan news: पुलिस कार्रवाई:
युवती ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सुखेर थाना पुलिस ने गुरुवार रात केस दर्ज किया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उदयपुर में 23 दिनों में दूसरी घटना:
Rajashthan news: ये घटना शहर में पिछले 23 दिनों में दूसरी गैंगरेप की घटना है। इससे पहले एक आईटी कंपनी की महिला अधिकारी के साथ भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। उदयपुर पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी जांच में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में दूषित पेयजल पर NGT का सख्त रुख







