Rohit & Virat salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आगामी एपेक्स काउंसिल बैठक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। चयन समिति द्वारा तैयार किए गए प्रस्तावों में सैलरी स्ट्रक्चर और ग्रेडिंग सिस्टम में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
एपेक्स काउंसिल बैठक में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर होगी चर्चा
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने पुरुष सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ अहम सुझाव तैयार किए हैं। हालांकि ये प्रस्ताव अभी औपचारिक रूप से बोर्ड को नहीं सौंपे गए हैं, लेकिन अगली एपेक्स काउंसिल मीटिंग के एजेंडे में इन्हें शामिल किया जाना लगभग तय है।
Rohit & Virat salary: सैलरी स्ट्रक्चर बदलने का अनुमान
फिलहाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों को ए+, ए, बी और सी ग्रेड में रखा जाता है, जिसमें क्रमशः 7 करोड़, 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। सूत्रों के मुताबिक, ए+ ग्रेड को धीरे-धीरे समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है, तो रिटेनर फीस में भी बदलाव संभव है।
Rohit & Virat salary: रोहित-विराट की ग्रेडिंग पर मंडराया खतरा
इस समय रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ए+ ग्रेड में शामिल हैं। लेकिन बदलते क्रिकेट कैलेंडर और फॉर्मेट प्राथमिकताओं के चलते यह सवाल उठ रहा है कि क्या सिर्फ एक या दो फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी टॉप ग्रेड में बने रहेंगे। रोहित और विराट फिलहाल केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, जिससे उनकी ग्रेडिंग नीचे की जा सकती है और सालाना सैलरी में कटौती हो सकती है।
अन्य खिलाड़ियों की ग्रेडिंग पर भी असर संभव
2024-25 सत्र की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के मुताबिक मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत ग्रेड ए में थे। वहीं सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल ग्रेड बी में शामिल थे। नए सिस्टम के लागू होने पर कई खिलाड़ियों की ग्रेडिंग में भी बदलाव हो सकता है।

एपेक्स काउंसिल पर थमी सबकी नजर
अब सभी की नजरें बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल बैठक पर टिकी हैं, जहां यह फैसला होगा कि भारतीय क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम आने वाले समय में किस दिशा में आगे बढ़ेगा।
यह भी पढे़ : Sports News: IPL 2026 मेगा ऑक्शन में भूचाल! पर्स पावर बनाम स्लॉट स्ट्रैटेजी कौन किस पर भारी?







