ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » Russia/ukraine war: वार्ता से ठीक पहले रूस का महाघात, यूक्रेन पर रिकॉर्ड ड्रोन-मिसाइल हमले से पूरी रात दहशत

Russia/ukraine war: वार्ता से ठीक पहले रूस का महाघात, यूक्रेन पर रिकॉर्ड ड्रोन-मिसाइल हमले से पूरी रात दहशत

अमेरिका और यूक्रेन के बीच चल रही शांति वार्ता के तीसरे दिन की बैठक शुरू होने से ठीक पहले रूस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला कर दिया।
RUSSIA UKRAINE WAR

Russia/ukraine war: अमेरिका और यूक्रेन के बीच चल रही शांति वार्ता के तीसरे दिन की बैठक शुरू होने से ठीक पहले रूस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला कर दिया। यूक्रेनी वायुसेना के मुताबिक, रूस ने कुल 653 ड्रोन और 51 मिसाइलें दागीं। खास बात यह कि हमला उसी दिन हुआ, जब यूक्रेन अपना सशस्त्र बल दिवस मना रहा था।

Russia/ukraine war: पूरे देश में बजने लगे सायरन

हमले के दौरान अचानक पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने 585 ड्रोन और 30 मिसाइलों को मार गिराया या निष्क्रिय कर दिया। इसके बावजूद 29 जगहों पर हमले सफल रहे। आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 8 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 सिर्फ कीव क्षेत्र में ही जख्मी हुए। ड्रोन की गतिविधियां यूक्रेन के सबसे पश्चिमी लवीव इलाके तक देखी गईं।

Russia/ukraine war: ऊर्जा ढांचे पर सबसे ज्यादा वार

यूक्रेन की राष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी यूक्रेनेर्गो ने बताया कि रूस ने कई जगहों पर बिजली स्टेशनों और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर “बड़े पैमाने पर मिसाइल-ड्रोन हमला” किया। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पुष्टि की कि ऊर्जा सुविधाएं ही हमलों का मुख्य निशाना थीं। कीव के फास्टिव शहर में रेलवे स्टेशन पर हुआ ड्रोन हमला पूरी तरह विनाशकारी साबित हुआ। यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई की। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायुसेना ने रातभर रूस के ऊपर मंडराते 116 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। वहीं रूसी टेलीग्राम चैनल आस्त्रा ने रियाज़ान तेल रिफाइनरी पर यूक्रेनी हमले का दावा किया।

पहले भी निशाने पर रहे हैं ऊर्जा ठिकाने

रूस कई महीनों से यूक्रेन की बिजली प्रणाली को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता रहा है, ताकि सर्दियों में नागरिकों को बिजली, गर्मी और पानी से वंचित किया जा सके। यूक्रेनी अधिकारी इसे रूस की “ठंड को हथियार बनाने” की रणनीति बताते हैं। उधर, रियाज़ान के गवर्नर पावेल माल्कोव ने बताया कि एक आवासीय इमारत को नुकसान पहुंचा और ड्रोन का मलबा एक औद्योगिक परिसर में गिरा, लेकिन रिफाइनरी पर हमले की पुष्टि नहीं की।

अमेरिका-यूक्रेन वार्ता के तीसरे दिन भी चर्चा जारी

यह ताबड़तोड़ हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारी फ्लोरिडा में तीसरे दिन की वार्ता के लिए फिर मिल रहे हैं। दोनों पक्षों का कहना है कि युद्ध के बाद यूक्रेन के सुरक्षा ढांचे को लेकर प्रगति हुई है। अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर और यूक्रेनी वार्ताकारों ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी “वास्तविक प्रगति” का दारोमदार इस बात पर है कि रूस शांति के लिए गंभीरता दिखाता है या नहीं।
ट्रंप प्रशासन लगभग चार साल पुराने युद्ध को खत्म कराने के लिए यूएस-मध्यस्थता वाले एक प्रस्ताव पर कीव और मॉस्को को सहमत कराने की कोशिश कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें: America news: भीषण आग में 24 वर्षीय भारतीय छात्रा की मौत, अल्बानी हादसे ने उठाए कई सवाल!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल