Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पहुचें श्रीकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कई रावण तो संभल में ही हैं। उन्होंने सीधे-सीधे सांसद जियाउर्रहमान बर्क को ‘रावण’ करार देते हुए चेतावनी दी कि अगर कोई दंगे भड़काएगा तो उसके खिलाफ सिर्फ बुलडोजर ही नहीं, बल्कि तोपें और गोले भी चलेंगे। इस दौरान उन्होंने यूपी में उपद्रव मचाने वालों को सलाह देते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को लोग अभिमन्यु न समझें- वे अर्जुन है।
सीधे वार करते है योगी
Sambhal News: दरअसल, संभल कोतवाली क्षेत्र के खेल मैदान में श्रीरामलीला कमेटी के नेतृत्व में 15 दिनों का रामलीला मंचन लगा हुआ है। जहां आचार्य प्रमोद कृष्णम् भी शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान रामलीला नाट्य कला मंदिर (दरभंगा, बिहार) के कलाकारों ने माता सीता हरण की लीला का मंचन किया। जिसे देख दर्शक पूरी तरह से भावविभोर हो गए। रामलीला देखने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आचार्य ने कहा कि हिंदुओं पर हजारों साल से अत्याचार हो रहा है। अब भी सनातन धर्म को मिटाने की कोशिशें हो रही हैं। हम बलिदान देने से पीछे नहीं हटते। सनातन, राष्ट्र और राम के नाम पर हिंदुओं ने कभी समझौता नहीं किया और न ही कभी करेंगे।

बुलडोजर भी चलेगा, तोपें भी चलेंगी
Sambhal News: आगे अपनी बात रखते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि उन्हें कोई अभिमन्यु न समझे। योगी अर्जुन हैं, जो सीधे वार करते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन हिंदू समाज कभी भी बलिदान से पीछे नहीं हटा है और न ही पीछे हटेगा। रावण के दहन के सवाल पर आचार्य ने कहा कि कई रावण तो संभल में ही हैं। संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी रावण हैं। बरेली कांड के आरोपी तौकीर रजा के करीबी द्वारा उपद्रवी बुलवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत में कानून का राज और संविधान का राज है। यदि कोई दंगा भड़काएगा तो बुलडोजर भी चलेगा, तोपें भी चलेंगी, गोले भी चलेंगे। पत्रकारों ने जब आजम खान और अखिलेश यादव के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा तो आचार्य प्रमोद ने कहा कि अखिलेश यादव और आजम खान का पुराना रिश्ता था, लेकिन वह रिश्ता मुलायम सिंह जी के साथ खत्म हो गया। अब जो नया रिश्ता है, मैं उसे बेमेल का रिश्ता कहूंगा। मुझे लगता है इसका अंत होने वाला है।
ये भी पढ़े… Azam Khan News: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल में आज़म खान का बर्ताव बना रहस्य !