ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ASP अनुज चौधरी को लेकर सपा नेता एसटी हसन का बड़ा बयान बोले- ‘FIR को चुनौती देना मतलब अपराधियों को बचाना’

ASP अनुज चौधरी को लेकर सपा नेता एसटी हसन का बड़ा बयान बोले- ‘FIR को चुनौती देना मतलब अपराधियों को बचाना’

Sambhal Police

Sambhal Police: समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऊपर अदालत में चुनौती देने का अधिकार है, लेकिन यह एक तरीके से अपराधियों को बचाने जैसी बात भी होगी। स्थानीय अदालत ने संभल हिंसा के दौरान एक युवक की मौत के मामले पर सुनवाई करते हुए अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया था। हालांकि, स्थानीय अदालत के फैसले को संभल पुलिस ऊपरी अदालत में चुनौती देने की तैयारी में है। इस पर एसटी हसन ने पूछा है, “क्या ये अपराधियों को बचाने वाली बात नहीं कह रहे हैं? क्या ये कानून के हिसाब से सही है?”

कोर्ट में साबित होगा वह अपराधी हैं या नहीं

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सपा नेता ने कहा कि उनका अधिकार है कि वे ऊपरी अदालत में जा सकते हैं, लेकिन ऊपरी अदालतों में भी यही फैसला होता है, तो क्या करेंगे? क्या (एफआईआर को) टालते रहेंगे?” उन्होंने कहा कि कोर्ट ने किसी न किसी बात पर संज्ञान लिया है, तभी एफआईआर के लिए आदेश दिया। आगे कोर्ट में साबित होगा कि वह अपराधी हैं या नहीं हैं। जब ट्रायल होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। एसटी हसन ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान ‘भारत में आरएसएस नहीं होता तो इतने हिंदू न बचे होते’ पर कहा, “बाबा बागेश्वर की कोशिश योगी आदित्यनाथ की तरह बनने की है। इसी होड़ में वे उल्टे-सीधे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।”

Sambhal Police: आरएसएस पर लगाम लगनी चाहिए

सपा नेता ने आगे कहा कि क्यों हिंदू भाइयों को डरा रहे हैं? मेरा यकीन है कि जब तक सेकुलर मुसलमान और सेकुलर हिंदू भाई इस देश में जिंदा हैं, कोई किसी को खत्म नहीं कर सकता, कोई किसी को बर्बाद नहीं कर सकता।” सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान ‘संघ परिवार दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार’ पर एसटी हसन ने कहा, “आरएसएस सोसाइटी के अंदर शुरू से ही जहर घोलने का काम कर रहा है। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस को बिना वजह बैन नहीं कराया था। ये वो संगठन है जो अंग्रेजों के साथ भी मिला हुआ था। इनका एक भी आदमी आजादी की जंग में कुर्बान नहीं हुआ। इन्होंने तिरंगे को भी नहीं अपनाया।” उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस जैसे संगठनों पर लगाम लगनी चाहिए। ये सारे लोग देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। एसटी हसन ने आरोप लगाया कि आरएसएस का कंट्रोल बाहरी लोगों के हाथ में हो सकता है।

ये भी पढ़े… कोर्ट ने क्यों दिए ASP अनुज चौधरी सहित 20 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश? सपोर्ट में आए SP ने दिया बड़ा बयान…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल