Home » मध्य प्रदेश » सतना थप्पड़ कांड: कोतवाली बनी राजनीति का अखाड़ा, रात में घंटों भर नारेबाजी करते दिखे भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता

सतना थप्पड़ कांड: कोतवाली बनी राजनीति का अखाड़ा, रात में घंटों भर नारेबाजी करते दिखे भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता

सतना थप्पड़ कांड

सतना थप्पड़ कांड: सांसद थप्पड़ काण्ड में शनिवार की शाम अचानक राजनैतिक रूप उस समय ले लिया जब कांग्रेस विधायक जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा क्रेन आपरेटर के परिजनों को लेकर थाने पहुंच गए। कोलगवां थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि क्रेन आपरेटर रात से गायब हैं उनकी सुरक्षा की जाए। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता कुशवाहा ने शुक्रवार को भी इस घटना पर अपने सोशल मीडिया में अपना बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। शनिवार की शाम होते ही तेजी के साथ बदलते घटनाक्रम में आपरेटर गणेश कुशवाहा की पत्नी के साथ विधायक थाने पहुंचे। उन्होंनें पुलिस पर इस बात का दबाव बनाया कि परिजनों की शिकायत पर घटनाक्रम को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाए। पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर जांच के उपरान्त मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। हालांकि कांग्रेस विधायक इस बात अड़े रहे कि परिजनों की शिकायत पर ही मुकदमा दर्ज किया जाए

कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे

सतना थप्पड़ कांड: वहीं धीरे-धीरे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की संख्या थाने में बढ़ती देखकर भारतीय जनता पार्टी के लोग भी इस मामले में सक्रिय हुए। विधायक ने धरने पर बैठने की बात करके मामले को और भी ज्यादा तूल दे दिया। आनन-फानन में शहर के तीनों थानों से पुलिस बल कोलगवां थाने बुला लिया गया। दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम भी थाने पहुचा और दोषी आपरेटर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगा। वहीं बाद में सीएसपी को सौंपे ज्ञापन में भाजपा ने आपरेटर के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

क्या था पूरा मामला ?

सतना थप्पड़ कांड: दरअसल, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सेमरिया चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद गणेश सिंह नगर निगम की हाइड्रोलिक क्रेन के सहारे प्रतिमा पर फूल चढ़ा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी बीच क्रेन में अचानक झटका लगने से सांसद का संतुलन बिगड़ गया। नीचे उतरते ही नाराज़ सांसद ने मौके पर मौजूद नगर निगम के मस्टर रोल श्रमिक व क्रेन संचालक गणेश कुशवाहा को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और मामला राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दी चेतावनी

सतना थप्पड़ कांड: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने फोन पर नगर पुलिस अधीक्षक से बातचीत में पीडि़त परिवार के पक्ष में मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया जाता तो वे स्वयं 50 हजार कार्यकर्ताओं को लेकर आएगे और थाने का घेराव करेंगे. बताया जाता है कि भाजपा कार्यकर्ता ने इस बात का विरोध करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के मुर्दावाद के नारे भी लगाए।

दिया सात दिन का समय

सतना थप्पड़ कांड: मामले में दोनों पक्ष की बातें सुनने के बाद पुलिस ने कांग्रेस को सात दिन की मोहलत लेते हुए घटनाक्रम की जांच का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार भाजपा के भी लोगों को ज्ञापन लेने के पश्चात उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

Written By: Mukesh Tiwari

ये भी पढ़े… MP Foundation Day: मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर ‘अभ्युदय’ मुख्यमंत्री यादव ने संबोधन में कही ये बातें…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल