Shravan Das: कथावाचक एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार एक नाबालिग लड़की ने उन पर शादी का भरोसा देकर शारीरिक शोषण करने, धमकाने और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि श्रवण दास ने उसे लगभग एक वर्ष तक अपने प्रभाव में रखा और भरोसे का गलत फायदा उठाया। लड़की के अनुसार वह उनकी बातों में आकर उनसे गहरा जुड़ाव महसूस करने लगी, जिसका आरोपी ने गलत उपयोग किया।
Shravan Das: कमरे में कराई गई शादी, भावनात्मक दबाव का आरोप
नाबालिग ने यह भी दावा किया है कि 29 नवंबर 2024 की रात एक कमरे में दोनों की औपचारिक रूप से शादी कराई गई थी। पीड़िता के मुताबिक यह शादी बिना सहमति के, मानसिक दबाव और भावनात्मक शोषण के तहत कराई गई। लड़की का कहना है कि उसे उस स्थिति में ऐसा लगा कि उसके पास कोई दूसरा रास्ता ही नहीं बचा। इस घटना के बाद आरोपी ने खुद बनाए रिश्ते से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया, जिससे लड़की मानसिक रूप से टूट गई।
Shravan Das: 25 लाख रुपये लेकर मामला निपटाने का दबाव?
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि अब उस पर मामले को खत्म करने के लिए भारी दबाव बनाया जा रहा है। उसका कहना है कि कुछ लोगों द्वारा उसे 25 लाख रुपये की पेशकश की जा रही है ताकि वह शिकायत वापस ले ले। लड़की का आरोप है कि उसे लगातार धमकाया भी जा रहा है कि मामला ज्यादा बढ़ाया तो उसके परिवार को भी परेशान किया जाएगा।
परिवार ने दी शिकायत, जांच की मांग
Shravan Das: मामला सामने आने के बाद पीड़िता के परिवार ने संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार न्यायिक कार्रवाई की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी प्रभावशाली होने के कारण मामला दबने की आशंका है, इसलिए निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है। लड़की ने कहा कि वह अब किसी भी दबाव में आने वाली नहीं है और उसे केवल न्याय चाहिए
यह भी पढ़े...दिल्ली कोर्ट से लूथरा भाइयों को नहीं मिली राहत, बढ़ीं मुश्किलें







