ख़बर का असर

Home » बिज़नेस » सोने-चांदी में तूफानी उछाल, दोनों कीमती धातुएं ऑल-टाइम हाई पर पहुंचीं

सोने-चांदी में तूफानी उछाल, दोनों कीमती धातुएं ऑल-टाइम हाई पर पहुंचीं

सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट सोना 1,47,409 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि चांदी 15,370 रुपये उछलकर 3,09,345 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुई।
Silver & Gold price high:

Silver & Gold price high: सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे दोनों कीमती धातुएं नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं। घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक तेज उछाल दर्ज किया गया है।

24 कैरेट सोना ₹1.47 लाख के पार

सोने की शुद्धता कीमत (₹ प्रति 10 ग्राम) स्थिति
24 कैरेट ₹1,47,409 ऑल-टाइम हाई
22 कैरेट ₹1,35,027 रिकॉर्ड स्तर
18 कैरेट ₹1,10,557 तेज उछाल

Silver & Gold price high: चांदी ₹3.09 लाख प्रति किलो पर पहुंची

धातु बढ़त (₹ प्रति किलो) ताज़ा कीमत (₹ प्रति किलो) स्थिति
चांदी ₹15,370 ₹3,09,345 ऑल-टाइम हाई

Silver & Gold price high: वायदा बाजार में भी रिकॉर्ड तेजी

हाजिर बाजार के साथ-साथ वायदा बाजार में भी तेजी का रुख बना रहा। 5 फरवरी 2026 के सोने के कॉन्ट्रैक्ट में 2.99 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 1,49,989 रुपये तक पहुंच गया। वहीं 5 मार्च 2026 की चांदी 4.42 प्रतिशत उछलकर 3,23,993 रुपये प्रति किलो हो गई।

वैश्विक अनिश्चितता से बढ़ी मांग

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 3.03 प्रतिशत बढ़कर 4,735 डॉलर प्रति औंस और चांदी 7.64 प्रतिशत उछलकर 95.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक अस्थिरता, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूरोप पर टैरिफ ऐलान, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से सोने में तेजी आई है। वहीं सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बढ़ते उपयोग के चलते चांदी की औद्योगिक मांग भी तेजी से बढ़ रही है।

यह भी पढे़ : घट सकती है रोहित शर्मा और विराट कोहली की सैलरी बीसीसीआई के संकेत 

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल