ख़बर का असर

Home » स्वास्थ्य » सर्द मौसम और पोषण की कमी का संकेत हैं फटे गाल, इन उपायों से मिलेगी राहत

सर्द मौसम और पोषण की कमी का संकेत हैं फटे गाल, इन उपायों से मिलेगी राहत

सर्द मौसम और आहार की कमी का संकेत देते हैं फटे गाल, इन उपायों से मिलेगी राहत
Skin care tips:

Skin care tips: कम तापमान और नमी की कमी से सर्दियों में त्वचा से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं। होंठ-गाल का फटना और त्वचा पर रूखापन इन दिनों एक आम समस्या है। यहां तक कि ज्यादा रूखापन होने पर होंठ से खून भी आने लगता है और गाल की त्वचा में भी जख्म हो जाते हैं। आज हम सर्दियों के मौसम में गाल फटने की समस्या के बारे में बताएंगे और ये भी जानेंगे कि इससे कैसे पीछा छुड़ाया जा सकता है।

सर्दियों में वात दोष से फटे गाल आयुर्वेदिक अभ्यंग से मिलेगी राहत

सर्दियों में शरीर में वात दोष बढ़ जाता है, जो त्वचा संबंधी विकारों का कारण है। ये शरीर में गर्मी को बढ़ा देता है और त्वचा रूखी होने लगती है। आयुर्वेद में फटे गालों को ठीक करने के कई उपाय बताए गए हैं, जिसमें पहला तरीका है अभ्यंग। इसमें चेहरे पर लगाए जाने वाले तेलों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए बादाम या नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करके प्रभावित हिस्से पर लगाया जाता है, जिससे त्वचा का सूखापन कम हो। अगर गालों पर तेल नहीं लगाना चाहते हैं, तो रात के समय देसी घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा के भीतर जाकर नमी प्रदान करेगा।

Skin care tips: यह उपाय देंगे राहत

दूसरा, सर्दियों में बार-बार चेहरे को धोने और गर्म पानी से बचाना चाहिए। चेहरा धोने के लिए हर्बल फेसवॉश और हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और धोने के बाद एलोवेरा जेल या मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। ये गालों को नर्म बनाए रखने में मदद करेगा।
तीसरा, आहार में परिवर्तन से भी त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है। सबसे पहले अंदरूनी रूखेपन को खत्म करने की जरूरत हैं। इसके लिए ढेर सारा पानी पीएं और आहार में नारियल, घी, तेल, खजूर, बादाम और गर्म दूध को शामिल करें।

Skin care tips: एलोवेरा बढ़ाएग चेहरे की रंगत

गालों पर शहद और एलोवेरा को लगाने से भी आराम मिलेगा। त्वचा की नमी को कम करने के लिए शहद सबसे ज्यादा लाभकारी है और एलोवेरा चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करेगा। अब ये जानना भी जरूरी है कि फटे गालों की समस्या न हो, उसके लिए किन-किन चीजों में सावधानी बरतनी चाहिए। इसके लिए बार-बार मुंह धोने से बचें, चेहरे पर मेकअप कम लगाएं, चेहरे पर सीधे तौर पर सर्द हवा न लगने दें और रात को सोने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

यह भी पढे़ : Skin Care For Winter: ठंड में एलोवेरा से पाएं ग्लोइंग स्किन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल