Sports News: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज में 2‑1 से हार का सामना करना पड़ा। यह हार इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह पहली बार हुआ जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी ही सरजमीं पर वनडे सीरीज में मात दी। सीरीज हार के बाद मैदान के बाहर भी माहौल गर्म हो गया, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया कि न्यूजीलैंड से हार के बाद दर्शकों ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के खिलाफ ‘हाय‑हाय’ के नारे लगाए। वीडियो में स्टेडियम का दृश्य दिखाई देता है और साथ ही विराट कोहली का रिएक्शन भी कैमरे में कैद नजर आता है, जिससे यह दावा और मजबूत करने की कोशिश की गई।
Sports News: क्या सच में गौतम गंभीर के खिलाफ लगे थे नारे?
जब इस वीडियो की गहराई से पड़ताल की गई, तो सामने आया कि दावा पूरी तरह भ्रामक है। मीडिया रिपोर्ट्स और फैक्ट‑चेक में यह साफ हुआ कि वीडियो के विजुअल और ऑडियो को जानबूझकर जोड़कर भ्रम फैलाया गया है। दरअसल, वीडियो का दृश्य इंदौर के होलकर स्टेडियम का है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद का बताया जा रहा है। लेकिन वीडियो में जो ‘हाय‑हाय’ की आवाज सुनाई देती है, वह उसी मैच की नहीं है।
Sports News: पुराने मैच का ऑडियो, नए वीडियो के साथ किया गया इस्तेमाल
जांच में यह बात सामने आई कि वायरल वीडियो में सुनाई देने वाला ऑडियो पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हार के बाद का है। उसी पुराने मैच के दौरान दर्शकों की नारेबाजी की आवाज को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के वीडियो पर जोड़ दिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस तरह वीडियो को एडिट करके ऐसा माहौल बनाया गया, मानो न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद फैंस ने गौतम गंभीर के खिलाफ नाराजगी जाहिर की हो, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।
सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारी
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को लेकर बहस तेज हो गई। कई यूजर्स ने बिना सच्चाई जांचे वीडियो शेयर कर दिया, जिससे गलतफहमी और अफवाहें फैल गईं। हालांकि, सच्चाई सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि पूरा मामला गलत दावे और एडिटिंग का नतीजा था न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार भारतीय टीम के लिए जरूर निराशाजनक रही, लेकिन गौतम गंभीर के खिलाफ स्टेडियम में ‘हाय‑हाय’ के नारे लगने का दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। वायरल वीडियो में पुराने मैच का ऑडियो जोड़कर नया विवाद खड़ा किया गया।
ये भी पढ़े….विदेशी दिलों को भा गई भारतीय परंपरा, आगरा में रचाई शादी







