Tamluk Express: हावड़ा से दीघा जा रही 12857 अप ताम्रलिप्त एक्सप्रेस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ट्रेन के इंजन में फंसी एक महिला का शव लेकर ट्रेन करीब 20 किलोमीटर का सफर तय करते हुए कांथी स्टेशन पहुंची। इस भयावह दृश्य को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।
खेजुरी इलाके में चलती ट्रेन के सामने कूदी महिला
यह दर्दनाक घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णनगर के चंडीभेटी रेलगेट के पास हुई। जानकारी के अनुसार, हावड़ा–दीघा रूट की ताम्रलिप्त एक्सप्रेस जब हेरिया और नाचिंदा स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 38 के पास पहुंची, तभी एक स्थानीय महिला अचानक चलती ट्रेन के सामने कूद गई।
घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव ट्रेन के इंजन में फंस गया।
Tamluk Express: शव के साथ 20 किलोमीटर तक चली ट्रेन
दुर्घटना के बाद ट्रेन उसी स्थिति में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कांथी स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर इंजन में फंसा शव देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया।
मृत महिला की पहचान नहीं, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण मौजूद है।
ये भी पढ़ें…नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में उद्योगों की नई रफ्तार, बंद चीनी मिलें होंगी चालू







