Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Aligarh News: पार्थिव शरीर टप्पल पहुंचते ही श्रद्धांजलि देने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़, चारों ओर गूंजे ‘विशाल डागर – अमर रहे’ के नारे

Aligarh News: पार्थिव शरीर टप्पल पहुंचते ही श्रद्धांजलि देने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़, चारों ओर गूंजे ‘विशाल डागर – अमर रहे’ के नारे

vishal dagr aligarh

Aligarh News: अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बलिदान हुए अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र के गांव खेड़िया बुजुर्ग निवासी विशाल डागर का पार्थिव शरीर जैसे ही दिल्ली से बुधवार(2 अप्रैल, 2025) सुबह करीब 11 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे से टप्पल कट पहुंचा ऐसे ही श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई। यहां पहले से ही इंतजार में खड़े हजारों लोगों की आंखे विशाल के पार्थिव शरीर को देश नम हो गई। इसके बाद टप्पल से गांव खेड़िया बुजुर्ग तक निकाली तिंरगा यात्रा में विशाल डागर अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे।

पैतृक गांव खेड़िया बुजुर्ग में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचे विशाल के पार्थिव शरीर को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। वहीं बेटे का चेहरा देख परिवार में कोहराम मच गया। विशाल की मौत के बाद से माता, पिता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। इसके बाद गांव से करीब 500 मीटर दूर जूनियर हाईस्कूल के पास विशाल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रखा गया। वहीं मथुरा से आई एक यूनिट ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर विशाल को अंतिम विदाई। साथ ही बड़े भाई रवि डागर ने विशाल को मुखाग्नि दी। इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोग विशाल डागर के अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहे। साथ ही खैर एसएचओ व टप्पल एसएचओ थाना पुलिस के साथ मौजूद रहे।

रुटीन ट्रेंनिग के दौरान हादसे में घायल हुए थे विशाल

Aligarh News: बड़े भाई रवि डागर ने बताया कि आर्मी अफसरों ने मुताबिक विशाल अपनी यूनिट के साथ ही 30 मार्च की सुबह रूटीन ट्रेनिंग कर रहे थे । इस बीच टैक्निकल खामी के कारण अचानक से एक विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से विशाल डागर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विशाल डागर की मौत की खबर 31 मार्च दोपहर करीब 3 बजे परिजनों को मिली। रवि डागर ने बताया कि घटना से तीन दिन पहले ही विशाल से फोन पर बात हुई थी तो उसने मेरे लिए एक मोबाइल खरीदने और बहन के लिए टीवी लाने की बात कही थी और घर का दरवाजा बड़ा करने की भी बात कही थी क्योंकि विशाल के घर पर छोटा दरवाजा लगा हुआ है।

विधायक ने की गांव में शहीद स्मारक व गेट बनवाने की घोषणा

Aligarh News: गांव खेड़िया बुजुर्ग विशाल डागर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक सुरेन्द्र दिलेर से ग्रामीणों ने गांव में शहीद स्मारक व विशाल डागर के नाम से गांव के बाहर एक गेट बनवाने की गांव की साथ ही एक पेट्रोल पंप भी मांग की। जिस पर विधायक सुरेन्द्र दिलेर ने गांव में शहीद स्मारक व एक विशाल के नाम से गेट बनावाने की घोषणा की और शासन-प्रशासन से नियमानुसार आर्थिक मदद दिलाने की भी बात कही। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने भी विशाल डागर को श्रद्धांजलि दी।

गांव खेड़िया बुजुर्ग में विशाल डागर को श्रद्धांजलि देने के लिए सांसद पुत्र रजत गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान, भाजपा नेता चौधरी शेर सिंह गेल इंडिया निदेशक, ब्लॉक प्रमुख चौधरी ऋषिपाल सिंह, चेयरमैन प्रदीप बंसल, एसडीएम महिमा सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर चौधरी, पूर्व चेयरमैन चौधरी मनवीर सिंह, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, एड. देवेश मालान, एड. संजय दिवाकर, सतपाल अत्री मंडल अध्यक्ष, ओमप्रकाश सिंह उर्फ लाला पूर्व मंडल अध्यक्ष, दिनेश कुमार ग्राम प्रधान आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

आपको बता दें कि खेडिया बुजुर्ग निवासी विशाल डागर पुत्र जयप्रकाश सिंह पिछले करीब तीन महीने से अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी पर थे। ट्रेनिंग के बाद विशाल की यह पहली तैनाती थी। विशाल तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर के थे। विशाल डागर 27 अप्रैल 2024 को अग्निवीर के तहत सिख रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। उसकी पहली तैनाती ही अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में की गयी थी।

ये भी पढ़ें…

Aligarh News: शाखा एकत्रीकरण में बोले विभाग प्रचारक गोविंद, “अब किसी बाबर, औरंगजेब में हिम्मत नहीं हमारी ओर आंख उठाकर देख ले”

Aligarh News: पूर्व सांसद चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात, भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल