ख़बर का असर

Home » तेलंगाना » तेलंगाना में फिर जहर से 200 आवारा कुत्तों की हत्या, एक महीने में 1000 से ज्यादा की मौत

तेलंगाना में फिर जहर से 200 आवारा कुत्तों की हत्या, एक महीने में 1000 से ज्यादा की मौत

Telangana dogs death:

Telangana dogs death: तेलंगाना में आवारा कुत्तों को मारने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला हनुमाकोंडा जिले के पथिपका गांव का है, जहां कथित तौर पर करीब 200 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया। एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स के अनुसार यह घटना सरपंच चुनाव के दौरान लगभग एक महीने पहले हुई थी, लेकिन 25 जनवरी को स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ।

दफनाए जा रहे थे कुत्तों के शव

एक्टिविस्ट्स ने बताया कि गांव के पास एक स्थान पर बड़ी संख्या में कुत्तों के शव दफनाए जा रहे थे। यह घटना इसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में इस महीने की दूसरी बड़ी वारदात बताई जा रही है। इससे पहले 9 जनवरी को अरेपल्ली गांव में 300 आवारा कुत्तों को मारने की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।

Telangana dogs death: पोस्टमार्टम के लिए निकाले जाएंगे शव

श्यामपेट पुलिस स्टेशन के एसआई जक्कुला परमेश्वर ने बताया कि पथिपका और अरेपल्ली दोनों मामले उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं। पुलिस को संदेह है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग एक ही हो सकते हैं। इसी वजह से पहले से दर्ज एफआईआर में नई घटना का विवरण जोड़ा जाएगा। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को कुत्तों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे।

अरेपल्ली मामले में गांव के सरपंच, सचिव और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11(1)(ए) के तहत केस दर्ज किया गया था, जो सामूहिक रूप से जानवरों को जहर देकर मारने से संबंधित है।

Telangana dogs death: जानलेवा इंजेक्शन से हत्या का शक

‘स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन इंडिया’ के गौतम अदुलपुरम ने बताया कि उन्हें रविवार को इस घटना की जानकारी मिली थी। उनका दावा है कि कुत्तों को जानलेवा इंजेक्शन देकर मारा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम दफन स्थल पर गई और हालात देखने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय लोगों से बातचीत में यह भी सामने आया कि यह कदम ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा चुनावी वादे पूरे करने के लिए उठाया गया हो सकता है।

एक महीने में 1,000 से ज्यादा कुत्तों की मौत

एनिमल राइट्स संगठनों के अनुसार, इस महीने तेलंगाना में अलग-अलग जिलों से 1,000 से अधिक आवारा कुत्तों की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। आरोप है कि कई सरपंच और वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान कुत्तों और बंदरों की समस्या खत्म करने का वादा कर सत्ता में आए और बाद में ऐसी अमानवीय घटनाओं को अंजाम दिया गया। कामारेड्डी, जगतियाल, हनुमाकोंडा और रंगारेड्डी जिलों से ऐसी शिकायतें दर्ज की गई हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, जाने क्या हुआ खास ?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल